मीना बाजार बहेड़ी में लगी भीषण आग से हुए लाखों के नुकसान के बाद जागा अग्निशमन विभाग, आखिर क्यों?

Report By Anita Devi

 आज मीना बाज़ार में फायर ब्रिगेड बहेड़ी की टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के बारे में बताया गया

बहेडु फायर ब्रिगेड के sfo योगेश कुमार तथा तोमर जी ने हर व्यक्ति को अपनी दुकान तथा घर में फायर उपकरण हमेशा रखने पर ज़ोर दिया।उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने घर तथा दुकान में फायर उपकरण रखेगा तो कभी भी घरेलू गैस सिलिण्डर में आग लगने की स्तिथि में और दुकान में आग लगने पर वो उस आग को बुझाने में खुद ही सक्षम होगा।और कोई भी बड़ा हादसा टल जाएगा।





फायर फाइटर हाजी अफ़ज़ाल अहमद ने बाज़ार में मॉक ड्रिल का भी प्रदर्शन किया।उन्होंने दिखाया कि फायर उपकरणों से कैसे एक पल में आग पर क़ाबू पाया जा सकता है।आज की इस मीटिंग का आयोजन मीना बाज़ार व्यापार मण्डल की ओर से किया गया।मीटिंग में व्यापारी एजाज़ बाबा,सलीम रहबर,क़मरुज़्ज़मा शानू,आमिर रशीद,मोहम्मद सादिक़,उमर रशीद,हाजी वसीम,सुल्तान,सग़ीर गुड्डू,ज़हीर जाफ़री, हाजी इख़्तियार अहमद,शादाब रज़ा आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना