मीना बाजार बहेड़ी में लगी भीषण आग से हुए लाखों के नुकसान के बाद जागा अग्निशमन विभाग, आखिर क्यों?

Report By Anita Devi

 आज मीना बाज़ार में फायर ब्रिगेड बहेड़ी की टीम द्वारा लोगों को आग से बचाव के बारे में बताया गया

बहेडु फायर ब्रिगेड के sfo योगेश कुमार तथा तोमर जी ने हर व्यक्ति को अपनी दुकान तथा घर में फायर उपकरण हमेशा रखने पर ज़ोर दिया।उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने घर तथा दुकान में फायर उपकरण रखेगा तो कभी भी घरेलू गैस सिलिण्डर में आग लगने की स्तिथि में और दुकान में आग लगने पर वो उस आग को बुझाने में खुद ही सक्षम होगा।और कोई भी बड़ा हादसा टल जाएगा।





फायर फाइटर हाजी अफ़ज़ाल अहमद ने बाज़ार में मॉक ड्रिल का भी प्रदर्शन किया।उन्होंने दिखाया कि फायर उपकरणों से कैसे एक पल में आग पर क़ाबू पाया जा सकता है।आज की इस मीटिंग का आयोजन मीना बाज़ार व्यापार मण्डल की ओर से किया गया।मीटिंग में व्यापारी एजाज़ बाबा,सलीम रहबर,क़मरुज़्ज़मा शानू,आमिर रशीद,मोहम्मद सादिक़,उमर रशीद,हाजी वसीम,सुल्तान,सग़ीर गुड्डू,ज़हीर जाफ़री, हाजी इख़्तियार अहमद,शादाब रज़ा आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट