भाजपा और बसपा छोड़कर आए दर्जनों लोगों को सपा में शामिल कराया पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

विपक्षी दलों में सेंधमारी कर करके लगातार समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ा रहे हैं, अताउर रहमान

बहेड़ी, समाज वादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी की मौजूदगी में आज भाजपा और बसपा को छोड़कर गांव आमडंडा गौंटिया से जाटव समाज के वीर बहादुर जाटव, अमर सिंह जाटव,प्रीतम सिंह जाटव, अरूण जाटव, विनय जाटव, जयवीर जाटव, गांव गुडवारा से श्याम बिहारी मौर्य, कमल कुमार मौर्य, कुंवर सेन मौर्य,कमल मौर्य, मुकद्दम मौर्य,गांव जामसावंत से गोविंद राम मौर्य, पूर्व बीडीसी बुद्धसेन मौर्य,उंचा गांव से गुड्डू मौर्य,गांव फरीद पुर से प्रेमपाल मौर्य, लेखराज मौर्य,अरविंद कश्यप,गाँव अनुरूध पुर से करन सिंह बेलदार, सूरज पाल बेलदार, रूम सिंह बेलदार, गांव मुरार पुर से पूर्व प्रधान मदनलाल मौर्य, लाखन सिंह मौर्य, राजेंद्र सिंह मौर्य,ठाकुर पूरन सिंह,रामेश्वर दयाल जाटव,गांव नरसूआ से जावेद खां,शहीद खां, असगर खां,दीनानाथ गंगवार गांव सहपुरा से चंद्रपाल मौर्य आदि तमाम लोगों ने समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।



इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि आपने भाजपा व बसपा को छोड़कर समाज वादी पार्टी की नीतियों मे आस्था रखते हुए जो फैसला लिया है मै अपनी व पार्टी की तरफ से आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। 

  अताउर्रहमान जी ने सभी लोगों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

 इस मौके पर भाजपा बसपा छोड़कर आए लोगों के स्वागत के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अताउर रहमान ने कहा भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है इस सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है आमजन में त्राहि-त्राहि मची हुई है इसका जवाब 2022 के चुनाव में आम जनता भाजपा को देने के लिए तैयार बैठी हुई है। पूर्व मंत्री ने कहा अगली सरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बनेगी सपा सुप्रीमो उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे तभी प्रदेश का चौमुखी विकास होगा प्रदेश का हर वर्ग तो पूरा सम्मान मिलेगा महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

इस मौके विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान,पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मपाल सिंह बेलदार,जोनप्रभारी अखलाक नेता जी, हरस्वरूप मौर्य, हाशिम अली,स.राजेंद्र सिंह बरार,चौ.पुष्पेंद्र सिंह,एड.पातीराम गंगवार, अजय पाल जाटव, संतोष मौर्य,जाफर खां,मो.आरिफ खां,बाबू खां,फुरकान सैफी,बीडीसी अमर पाल सिंह पाल, दीपक पाल, बीडीसी मो.कमर अंसारी, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना