रामलीला हो मगर कोरोना के दिशा निर्देशों की मर्यादा बनी रहे: मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज शास्त्री पार्क स्थित विष्णु अवतार रामलीला कमेटी का शस्त्र पूजन कर भूमि पूजन किया इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी के अलावा विधायक अजय महावर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल महामंत्री डॉ यूके चौधरी भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी संदीप जैन दिवाकर पांडे  सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन की लीलाएं आदि अनादि काल से भारत के करोड़ों लोगों के हृदय और मन में बसी हुई है हर साल इनका मंचन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किया जाता है लेकिन विगत वर्ष और इस बार पूरे विश्व के सार्वजनिक आयोजनों के साथ-साथ रामलीला के मंचन पर भी कोरोनावायरस की काली छाया देखने को मिली और ऐसी स्थिति में भी रामलीला मंचन का आयोजन संस्था का एक सराहनीय कदम है उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन की लीलाएं हमें एक आदर्श जीवन के लिए प्रेरित करती हैं जिनका अनुसरण कर आम मनुष्य भी महान बन सकता है लेकिन इस बार जीवन की रक्षा के लिए रामलीला मंचन के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश की मर्यादा बनी रहे इसका हम सब ने ख्याल रखना चाहिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया