पू जिला दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की भव्य और मंगलसूचक जन आशीर्वाद यात्रा



 उ.पू जिला दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की भव्य और मंगलसूचक जन आशीर्वाद यात्रा जिला अध्यक्ष मोहन गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सांसद मनोज तिवारी प्रभारी सत्यनारायण गौतम विधायक अजय महावर मोहन सिंह बिष्ट की उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने कहा कि में दिल्ली का ही लोकल हूँ। बोले कि इससे पूर्व की सरकार ने दिल्ली वालों को ठगा है। आने वाले महीनों में हर विधानसभा में डी डी ए के कैम्प लगेंगे। 1947 से लेकर लंबे समय से सत्ता में रही कांग्रेस ने क्यों नही किसी सरकार ने दिल्ली पर ध्यान दिया। दिल्ली सरकार ने दिल्ली को 20 साल पीछे भेज दिया। स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा व यातायात का बहुत बुरा हाल कर दिया। मैं आपके बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं ताकि दिल्ली को और बेहतर बना सकूं। आदेश गुप्ता ने कहा  कि ये सब आप कार्यकर्ता बंधुओं का ही आशीर्वाद है कि आज सभी 1639 अनाधिकृत कॉलोनी अधिकृत हुई है। मनोज तिवारी ने कहा कि यह मोदी सरकार मंत्री मंडल में ही संभव है कि आज केंद्रीय मंत्री मंडल में एस सी समाज एस टी समाज और महिला शक्ति को मौका व वरीयता दी गयी है। विपक्ष हमे इनका सम्मान संसद में नही करने देता पर हम उनका सम्मान जन आशीर्वाद यात्रा में लोगो के बीच मे किया। मोहन गोयल ने कहा कि लोकसभा में जहाँ डी डी के आफिस नही है वहाँ आफिस खोलें जायेगे ताकि किसी को अपने कामो को कराने के लिए दूर न जाना पड़े। अजय महावर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन को और दिल्ली जल बोर्ड को कंगाल कर करोड़ो के घाटे में कर दिया है। मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि निगम का बिगुल बज चुका है और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता तैयार है। बैठक में दिनेश प्रताप गौरव खारी कौशल मिश्रा मास्टर सत्यपाल बैसला राजा इक़बाल संजय त्यागी गुलाब सिंह राठौर डॉ यू के चौधरी बृजेश राय सचिन मावी दीपक चौहान बृजेश सिंह दिनेश धामा  बृजेश राय सत्यदेव अक्षय  पूनम चौहान हितेंद्र त्यागी गौरव डेढा सारिका गुप्ता समस्थ मोर्चा अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष व पार्षद गण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना