पांच दिन से लापता युवक का शव नाले से हुआ बरामद

 मेरठ। पांच दिन से लापता युवक का शव नाले से बरामद हुआ। मामला थाना जानी क्षेत्र का है। युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों के समझाने पर पीड़ित परिजन शांत हुए और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वहीं पुलिस घटना को हादसा बता रही है।


बताया जाता है कि मृतक युवक शराब पीने का आदी था। शव को देखकर भी यहीं प्रतीत हो रहा है कि वे शराब के नशे में नाले में गिर गया होगा जिसके बार उसकी मौत हो गई होगी। सुबह भूपगढ़ी गांव के नाले में ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे। इसी दौरान नाले में एक युवक का शव मिलने के बाद सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। इसी बीच घटनास्थल पर इकट्ठे हुए कुछ ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त जानी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय योगेंद्र के रूप में की। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में शव को देखते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि 40 वर्षीय योगेंद्र खेती बाड़ी का काम करता था। बीते शुक्रवार को वह घर से कहीं गया था। इसके बाद से ही वह लापता था। परिजनों ने बताया कि योगेंद्र शराब पीने का आदी था। वह पिछले कई दिनों से योगेंद्र की तलाश में जुटे थे। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने घटना को हादसा बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब पीने के बाद नाले में गिरने के कारण युवक की मौत हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*