ग़ज़ल :-


मैं तुम्हें दिल में बसाना चाहता हूँ ,

मैं तुम्हें अपना बनाना चाहता हूँ ।



प्यार बचपन से तुम्हें मैं कर रहा हूँ ,

आज ये तुमको बताना चाहता हूँ ।


बात मरने की है तो मर जाऊँगा पर ,

मौत से आँखें मिलाना चाहता हूँ ।



मैं नहीं भूला तुम्हें तो आज तक ,

बस यही तुम को बताना चाहता हूँ ।


तुम रही हो आज तक दिल में हमारे ,

बस यही नग़मा सुनाना  चाहता हूँ ।


तुम मुझे ही यार सब कुछ मानती थी ,

याद वो दुनिया दिलाना चाहता हूँ 



कौन ज़िन्दा है यहाँ सब को पता है ,

बोझ घर का मैं उठाना चाहता हूँ ।


सुखवीर चौधरी 

मथुरा (उत्तर प्रदेश )

मो-9837219226

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया