असजद रज़ा का दामाद चला गया दरगाह आलाहज़रत और जमात रज़ा ए मुस्तुफा का सौदा करने



बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली में एक फोटो ने हंगामा खड़ा हो गया तो वहीं दरगाह आलाहज़रत के लोगों की नीदें ही उड़ गई है जिसे देखों वो जमात रज़ा ए मुस्तुफा के उपाध्यक्ष सलमान मियां का विरोध कर रहा है।आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जमात के उपाध्यक्ष व कांग्रेसी नेता मेहंदी हसन मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे पर यह किसी को नहीं मालूम है कि असजद के दामाद और जमात के उपाध्यक्ष सलमान मियां किसी मुद्दे के लिए मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहुंचे थे। जिससे आज नराज़ होकर दरगाह आलाहज़रत और असजद के चाचा मन्नान रज़ा खान ने एक ऑडियो अपनी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसमें मन्नान रज़ा खान अपने भतीजे असजद को बुरा भला काफी कहे रहे हैं

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए असजद के चाचा मन्नान रज़ा खान ने कहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया