जर्मनी टीम को हराने वाले हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह के घर जाकर समाजवादी पार्टी नेताओं ने सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह से मुलाकात कर उनहे सम्मानित किया



ओलम्पिक खेलों में जर्मनी के खिलाफ भरतीय हाकी टीम की ओर से पहला और पांचवा गोल कर अपनी टीम को कांस्य दिलाने वाले और भारतीय हाकी टीम का अहम हिस्सा रहे सिमरनजीत सिंह के घर जाकर समाजवादी पार्टी नेताओं ने सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह से मुलाकात कर उनहे सम्मानित किया और सिमरनजीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।



समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में आज सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल जनपद के मझोला के ग्राम मजारा में सिमरनजीत सिंह के आवास पर जाकर उनके परिवार से मिला और उनकी उपलब्ध्यिों की जमकर सराहना की। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सिमरनजीत सिंह ने जनपद का नाम रौशन किया है जिससे जनपद ही नही बलकि देव व प्रदेश गौरान्वित महसूस कर रहा है। उनहोने कहा कि ओलम्पिक खेलों में जर्मनी के खिलाफ भारतीय हाकी टीम की जीत में सिमरनजीत सिंह की अहम भूमिका रही है और इस दौरान उनके असाधारण व अभूतपूर्व प्रदर्शन से न केवल देश का बलकि प्रदेश व जनपद के लोगों में हर्ष का माहौल है। 

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने सिमरनजीत सिंह कि पिता इकबाल सिंह को सरौंपा भेंट कर सम्मानित किया, इसी अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल टी.टी. ने सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह को चांदी का भारतीय झण्डा भी भेंट कर उनहे सम्मानित किया।

अन्तराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह ने सपा प्रतिनिधिमण्डल का धन्यवाद व्यक्त कर कहा कि उनहे ही नही बलकि पूरे देश को सिमरनजीत सिंह पर नाज है और उनहे उम्मीद है कि भविष्य में भी सिमरनजीत सिंह का इसी तरह प्रदर्शन जारी रहेगा और देश का नाम रौशन करता रहेगा।

सपा प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बुधसेन वर्मा, नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल टीटी, सपा जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, नानकमत्ता गुरूद्वारा प्रबंध समिति के सदस्य हरविन्दर सिंह, सपा नगराध्यक्ष संदीप सक्सेना, सतनाम सिंह देओल, प्रमोद शुक्ला, मंजीत सिंह गिल, गुरविन्दर सिंह गिल, नरेश सागर, तस्वीर सिंह, साहब सिंह, गुरमेल सिंह, रवदीप सिंह गिल, मंजीत सिंह खानिया सहित काफी संख्या में सपा नेताआ शामिल थे।



जिया उल इस्लाम (गुड्डू)

जिला मीडिया प्रभारी

समाजवादी पार्टी, पीलीभीत

06-08-2021

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*