ठेकेदार मजदूर यूनियन के द्वारा देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ के नारा के साथ आम सभा का आयोजन किया गया

अंग्रेजो के खिलाफ 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन  के याद में  लालपनिया के शॉपिंग कंपलेक्स में ठेकेदार मजदूर यूनियन के द्वारा देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ के नारा के साथ आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद में कहा कि मोदी सरकार का 7 साल के शासन की उपलब्धि छात्रों का दमन, श्रम कानूनों का खात्मा और खेती को नष्ट करने का रहा है।



उन्होंने कहा कि जो बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है- इस मूल्यवृद्धि से किस को लाभ मिल रहा है।  एजुकेशन आज चौपट कर दिया गया है,श्रम कानूनों को खत्म करके लेबर कोड बनाए जाने पर बोला कि इससे मजदूर गुलाम बना दिए जाएंगे। उनके पास ना तो हड़ताल करने का, और न ही नियोजक से बारगेनिंग करने का कानूनी अधिकार रह जाएगा।

श्रमिक नेता ने पेगासस जासूसी के द्वारा देश की संप्रभुता को खतरे में डाल देने का आरोप लगाया।कहा कि जब सभी पीड़ित देशों में जांच हो रही हैं, तो भारत सरकार को इसकी जांच कराने से क्या दिक्कत हो रही है। श्री महमूद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के जज, अधिवक्ता और रजिस्ट्रार क्या आतंकवादी और उग्रवादी हैं जो उनके मोबाइल का भी पेगासिस के द्वारा जासूसी का बात सामने आ गयी है। श्री महमूद ने सरकार के जन विरोधी और देश को नुकसान पहुंचाने वाली कामों का लगातार विरोध करने का ऐलान किया।

सभा की अध्यक्षता ठेकेदार मजदूर यूनियन के उपा महासचिव समीर कुमार हालदार ने किया। इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष गेंदो केवट,सचिव मुकूद साव, झल्लू हांसदा, मोहन महतो, विजय चौहान के अलावा खुर्शीद आलम, मंजूर अंसारी, संतोष कश्यप, धनेश्वर रविदास,उमेशा राम,सुरेश प्रजापति, देवानंद प्रजापति छोटे लाल प्रजापति, किशन मांझी, बद्री मुंडा, गंगा राम मांझी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

फोटो:- सभा को संबोधित करते हुए यूनियन महासचिव इफ्तेखार महमूद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना