बरेली मेंआज यूथ कांग्रेस की ओर से देश में बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी किसानों का उत्पीडन एवं जन समस्याओं को लेकर किया गया हल्ला बोल प्रदर्शन

 ‌                 

बरेली आज यूथ कांग्रेस की ओर से देश में बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी किसानों का उत्पीडन एवं जन समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में हल्ला बोल प्रदर्शन हुआ बड़ी संख्या में कांग्रेस जन चौकी चौराहा स्थित दामोदर स्वरूप पार्क पर इकट्ठा हुए वहां पर जोरदार धरना प्रदर्शन नारेबाजी हुई ।

 उसके  बाद यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता ,कांग्रेस जन, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट्रेट पहुंचते ही वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट बंद करवा दिया सभी कांग्रेस जन गेट के पास ही बैठकर जोरदार नारेबाजी करने लगे । तानाशाही यह सरकार बर्खास्त करो बर्खास्त करो, जब जब मोदी ,योगी डरता है पुलिस को आगे करता है आदि जोरदार नारेबाजी करी मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने पहुंचे लेकिन कांग्रेस जनों के साथ उनकी तकरार होने पर कांग्रेस जन वहीं पर फिर से बैठ गए और उनको ज्ञापन नहीं दिया जोरदार नारेबाजी करने लगे उसके बाद तमाम अधिकारी  कांग्रेस जनों को मनाते रहे कोतवाली इंचार्ज भी कांग्रेस जनों को मनाते रहे लेकिन कांग्रेस जन नहीं माने और अपने नेताओं के साथ बैठकर जोरदार नारेबाजी करने लगे बहुत तेज बरसात होने के बाद भी कांग्रेस जन लगातार भीगते हुए वही गेट पर जमे रहे और नारेबाजी करते रहे लगभग तीन घंटो बाद  सीडीओ ने मौके पर आकर कांग्रेस जनों से बात करी और ज्ञापन लिया। 

दामोदर स्वरूप पार्क में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिमी के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि यह तानाशाही सरकार और आज इसी सरकार के तानाशाही अधिकारियों ने यह बात साबित कर दी कि लोकतंत्र ने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठा रहे कांग्रेश पार्टी के लोगों को धमकाया और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है हमारी मांग थी कि जिलाधिकारी महोदय हमारी बात को सुने और हमारा ज्ञापन सुने लेकिन उसके बाद भी यहां पर जिला अधिकारी को हमारी बात को सुनने को तैयार नहीं है और जब ज्ञापन लेने आए तो उनकी भाषा ही अलग थी जिसकी हम कांग्रेश जन निंदा करते हैं





आज यह सरकार ना तो किसानों की हितैषी है ना युवाओं की हितैषी है ना बेरोजगार नौजवानों की हितेषी है इस सरकार में सभी का उत्पीड़न हो रहा है अब आगामी 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जिसका सबूत यह है कि आज हर कार्यक्रम में जिस तरह से हजारों की संख्या में आमजन जुड़ रहे हैं निश्चिती 2022 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनायेगी।

जिला कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की युवा कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है आज देश और प्रदेश का युवा बेरोजगार युवा हाथों में डिग्रियां लिए लिए दर-दर भटक रहा है और जब वह अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहने के लिए इखट्टा होता है तो उसके ऊपर तानाशाही सरकार लाठियां चलवा देती है बजाय नौजवानों को रोजगार देने के उनके ऊपर मुकदमे लिख दिए जाते हैं अब कांग्रेस जन चुप होकर नहीं बैठने वाले सड़कों पर उतरकर जोरदार इस जनविरोधी सरकार का हम विरोध करेंगे ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में मीरगंज पंचायत चेयरमैन इलियास अंसारी , जिला पंचायत सदस्य सरदार खान कौसर वारसी यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सलमान खान ,  तारा चंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, सुनील मनचंदा , यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट , जिला महासचिव जिया उर रहमान , यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक बाल्मीकि, युवा नेता साहिब सिंह ,वसीम अकरम  , नाहिदा सुल्तान ,अब्दुल बारी , अंजुम परवीन ताहिर मिशवा, मुकेश बालमीकी रोआफ अहमद, चंद्र पाल कश्यप, केहरी सिंह मौर्य, आदित्य सिंह , मंजूर अहमद , अकरम सैफी ,


बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना