राशन बाँटने के बहाने गरीबी व गरीबो का मजाक बना रही है भाजपा :- सचिन चौधरी


यूपी सरकार द्वारा 5 अगस्त को एक कार्यक्रम किया गया जिसमें सरकार के अनुसार 80 लाख राशन कार्ड धारकों को अनाज बांटने का दावा किया गया । 

इस कार्यक्रम के बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के वीडियो वायरल हो रहें है । जिसमे कही अनाज के पैकेट पर अनेक नेताओ के फोटो तो कहीं मंच लगाकर नाच गाना करवाया जा रहा है ।

कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है सरकार इस तरह से गरीबी व गरीबो का सीधे तौर पर मजाक बना रही है ।

सचिन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 90 के दशक से गरीबो के उत्थान के लिए राशन वितरण की यह सरकारी योजना चलती आ रही है जिसमे अलग अलग तरह से बदलावों के साथ गरीबो को मदद मिलती रही है।

लेकिन देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार द्वारा गरीबो को लाइनों में लगाकर उनके वीडियो बनाए जा रहें है , 5,किलो अनाज देकर सोशल मीडिया पर उनकी गरीबी का मजाक बनाया जा रहा है ।

सचिन चौधरी ने कहा कि भाजपा का ये कृत्य पूरी तरह से असामाजिक है , 

एक तरह जहाँ गरीबो के लिए सिर्फ 5 किलो राशन जो 200₹ तक के मूल्य का है , उसे बाँटने के दौरान के कार्यक्रम जो भाजपा के लोग कर रहें है , 

मंच लगाकर ठुमके लगवाए जा रहें है , पैकेटों पर 20 से 25 भाजपा के लोगो के फोटो लगे है ,

इसपर करोड़ो रुपए पानी की तरह बहाए जा रहें है ।

सरकारी पैसे का इस तरह से दुरुपयोग पूरी तरह से राष्ट्रद्रोह है।


सचिन चौधरी ने यह भी कहा कि 2019 में हमने एक सर्वे करवाया था जिसमे पता चला था कि सिर्फ अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में लाखों परिवार ऐसे है जिनके राशन कार्ड नही है या उनका राशन उनतक नही पहुँचता है , 

इसी तरह से पूरी यूपी में 25 करोड़ में से आधे से ज्यादा ऐसे लोग है जिनतक कोई भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही पहुँच पाता , क्योंकि बिजेपी के भृष्ट नेता अपनी रंगीन मिजाजी के चलते सरकारी पैसे से ठुमके लगवाना पसन्द करते है ।


सचिन चौधरी ने कहा कि जल्द ही सूबे में चुनाव है जनता इनके सब कृत्यों को याद रखते हुए विधानसभा चुनावों में इन्हें कड़ा सबक सिखाएगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया