इंसानियत और समाज सेवा की बेमिसाल शख्सियत थी मदर टेरेसा, ज़ैनब फातिमा

 भारत रत्न मदर टेरेसा के 111 में जन्मदिन के अवसर पर मदर टेरेसा फाउंडेशन बरेली की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।


इंसानियत और समाज सेवा की बेमिसाल शख्सियत थी मदर टेरेसा, ज़ैनब फातिमा

बरेली, 27 अगस्त मदर टेरेसा के 111 वें जन्मदिन को मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से यादगार तरीके से मनाया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की वाइस चेयरमैन श्रीमती इशिका सिंघानिया ने कहा की मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन जनसेवा और समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया था, आज हमारे बीच मदर टेरेसा नहीं है मगर उनका मिशन आज भी उनके किए गए कामों को करता रहेगा।





इस मौके पर उत्तर प्रदेश की सचिव ज़ैनब फातिमा ने कहा की मदर टेरेसा इंसानियत और समाज सेवा की बेमिसाल शख्सियत है उनके किए गए कार्यों को दुनिया में हमेशा याद किया जाएगा।

फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव नरेंद्र पाल साहब एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने कहा आज भारतवर्ष ही नहीं पूरी दुनिया में मदर टेरेसा के मिशन को आगे बढ़ाया जा रहा है, मदर टेरेसा को भारत रत्न का सम्मान भारत सरकार ने देकर मदर टेरेसा को भारत के लिए भी महान शख्सियत बना दिया।

आवामी हित में अपनी क़ीमती प्रिशियस सेवाओं से पूरे समाज को आवामी ख़िदमात से नवाज़ने वालीं भारत रत्न से नवाज़ी गईं हिन्दोस्तां की अज़ीम-ओ-तरीन मोअज़्ज़िज़ शख्सियत "मदर टेरेसा" जी के 111वें जन्मदिन के ख़ास मौक़े पर मदर टेरेसा फाउंडेशन बरेली के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कुष्ठ रोगियों को फल व मिठाईयां बांटकर जन्मदिन मनाते हुए,

मुख़्तसर रूप से कार्यक्रम में गर्मजोशी के साथ शामिल रहे तमाम मोअज़्ज़िज़ शख्सियात

नेशनल वाइस चेयरमैन श्रीमती इशिका सिंघानिया साहिबा,ज़िला चेयरमैन डॉ हाशिम अंसारी साहब,प्रदेश सचिव श्री संदीप साहब,प्रदेश महासचिव श्री नरेंद्र पाल साहब (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट),समाज सेविका श्रीमती इंदिरा स्मिथ साहिबा,सुनीता साहिबा,पूनम साहिबा,सोशल एक्टिविस्ट प्यारी बहना रूपा शर्मा साहिबा,अर्चना साहिबा,सुनील कुo साहब,मोहित कुo साहब,छोटे भाई शिवम,मोहित जनेजा आदि कि भी

 मुख़्तसर तौर पर शिरक़त रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना