प्लास्टर का सारा बजट दरबार खा गया

 प्लास्टर का सारा बजट दरबार खा गया


---------------------------------------------



ख़बर बहुत सच्ची थी अखबार खा गया,

एक गीदड़ भी शेर का शिकार खा गया।


मज़बूत मेरे वतन का विकास कैसे होता,

प्लास्टर का सारा बजट दरबार खा गया।


समन्दर में घूमने की कोई शर्त ना रखिए,

मेरी कश्ती को ग़म का पतवार खा गया।


वो मैदान-ए-जंग में उतरा नहीं था मगर,

तामाशाई था इसलिए तलवार खा गया।


मेरी हिम्मत ने सच तो कह दिया लेकिन,

इसी दौर का अमीरे शहर ख़ार खा गया।


कहने को उसने मुझे देखा नहीं है छूकर,

नज़र से मगर अपनी आर-पार खा गया।


परेशानियां थीं घर को छोड़कर चलीं गईं,

मेहमान बेशक रोटियां दो-चार खा गया।


तुम अकेले उदास नही, रातों की गोद में,

मेरा भी खिलखिलाना घर-बार खा गया।


तुम तो नासमझ हो तुम्हारी बिसात क्या,

ज़फ़र भी अपने मुक़द्दर से मार खा गया।


ज़फ़रुद्दीन ज़फ़र

एफ़-413,

कड़कड़डूमा कोर्ट,

दिल्ली-32

zzafar08@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया