भाषण देने वाले लोग 2 से 3 करोड़ रुपए रोज कमा रहे है, असल में वह किसान नहीं निठल्ले हैं विक्रम सैनी भाजपा विधायक खतौली विधान सभा


 मुजफ्फरनगर। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले खतौली विधायक विक्रम सैनी ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुए तिरंगे के अपमान पर फिर एक बड़ा बयान दिया है। ब्लॉक प्रमुख के अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि 26 जनवरी पर जो तिरंगे का अपमान हुआ है यदि उस वक्त मैं अगर वहां होता तो राइफल से गोली मारकर तिरंगे का अपमान करने वालों को उड़ा देता।


उन्होंने कहा कि किसानों की आड़ में देश का अपमान किया गया, किसान का बेटा या तो खेत में है या फिर देश की सीमा पर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश के तिरंगे का अपमान करने वाले सरदार और सिख तब कहां थे जब पाकिस्तान में जबरदस्ती एक सिख लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराया गया।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के मौके पर आतंकवादी या पाकिस्तानी लालकिले पर कब्जा कर लेते तो क्या होता ? उन्होंने कहा कि तिरंगे के इस अपमान को देश भुला नहीं सकता, तुम बॉर्डर पार करके पाकिस्तान चलते तो पूरा देश तुम्हारे साथ चलता, लेकिन इस तरह तिरंगे का अपमान को बर्दाश्त  नहीं किया जा सकता है। उन्होंने किसानों पर हमलावर होते हुए कहा कि किसानों के नाम पर भाषण देने वाले लोग 2 से 3 करोड़ रुपए रोज कमा रहे हैअसल में वह किसान नहीं निठल्ले हैं। किसानों का धरना खालिस्तानी समर्थकों की फंडिंग से चल रहा है और सरकार को सब पता है सब की जांच होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*