डीजल,पेट्रोल को GST के दायरे में लाया जाए-: डॉ जहांगीर अलवी।*



आगरा-: पीस पार्टी द्वारा 30 जून 2021 को संपूर्ण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जिला आगरा में भी महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को डॉ जहांगीर अलवी की अध्यक्षता में दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पीस पार्टी आगरा के जिला अध्यक्ष (कार्यकारी) रफीक उस्मानी ने किया। डॉक्टर जहांगीर अल्वी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा के पीस पार्टी महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करती है कि डीजल, पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। ब्रज प्रांत के महासचिव शमशेर खान ने कहा कि अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पीस पार्टी संविधानिक तरीके से आंदोलन करेंगी। जिलाध्यक्ष रफीक उस्मानी का कहना है कि महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है आज के इस दौर में दो वक्त की रोटी जुटा पाना गरीब के लिए मुश्किल हो गया है एक तरफ महामारी की मार और दूसरी तरफ भाजपा सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल पर मनमाने तरीके से कर वसूलना जिससे कि महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले वक्त में लोग महामारी से कम भुखमरी से ज्यादा मरेंगे।

 इस दौरान ब्रज प्रांत मीडिया प्रभारी मुबीन शाह, ब्रजप्रान्त सचिव इरफान सैफी, जिला संगठन मंत्री शाहिद मुल्लाजी, छावनी विधानसभा अध्यक्ष बरकत खान, महानगर महासचिव अनिल गुप्ता, महानगर महासचिव यूनुस उस्मानी,सादिक़ खान, सत्तार उस्मानी, राजू उद्दीन भाई, अंसार उस्मानी, हसीना बेगम,युवा जिला सचिव सलीम खान आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना