उत्ताखण्ड के लोकपर्व ''हरेला'' के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कर बड़ी धूमधाम से मनाया - दीपक चौहान


भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्व जिला के पूर्व अध्यक्ष घोंडा व प्रभारी भजनपुरा नरेन्द्र बेलवाल  ने अपनी टीम के साथ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ''हरेला'' का त्योहार,  इस अवसर पर उन्होंने यमुना खादर में कई किस्म के वृक्ष से किया वृक्षारोपण। और देश की जनता से अपील की स्वछ पर्यायवरण चाहिये तो वृक्ष लगाए ! उत्तराखंड में चैत्र मास में बोया/काटा जाने वाला हरेला गर्मी के आने की सूचना देता है, तो आश्विन मास की नवरात्रि में बोया जाने वाला हरेला सर्दी के आने की सूचना देता है। लेकिन श्रावण मास में मनाये जाने वाला हरेला सामाजिक रूप से अपना विशेष महत्व रखता तथा उत्ताखण्ड के समूचे कुमाऊँ मण्डल में अति महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक माना जाता है। जिसके कारण इस अन्चल में यह त्यौहार अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दीपक चौहान ने कहा कि  जैसा कि हम सभी को विदित है कि श्रावण मास भगवान भोलेशंकर का प्रिय मास है, इसलिए हरेले के इस पर्व को कही कही हर-काली के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि श्रावण मास   शंकर भगवान जी को विशेष प्रिय है। यह तो सर्वविदित ही है कि उत्तराखण्ड एक पहाड़ी प्रदेश है और पहाड़ों पर ही भगवान शंकर का वास माना जाता है। इसलिए भी उत्तराखण्ड में श्रावण मास में पड़ने वाले हरेला का अधिक महत्व है।इस अवसर पर भाजपा नेता नित्यानंद गैरोला जी ने कहा हरेला पर्व को उत्तरांचल समाज को बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगानेे चाहिए तथा समाज को इस पर्व को मनाने के लिए जागरूकताा की आवश्यकता है! कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बेलवाल भाजपा घोोंडा के मंडल उपाध्यक्ष नित्यानंद गैरोला,पूर्व मण्डल अध्यक्ष  भजनपुरा वीरेन्द्र पाल शर्मा जी,जिला-उपाध्यक्ष सुरेेश चंद्र जी, नरेंद्र गोस्वामी जी, विजय कुमार जी,इंदर सिंह नेगी जी, देवेंद्र जमनाल जी,देवेेन्द्र डंगवाल जी,चंदन रावत जी,राजेंद्र सिंह नेगी, नरेश कुमार, दलीप गुप्ता,योगेंद्र राणा,अनिल कुमार, कमल जोशी व प्रकाश चंद बेलवाल जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना