महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या ,कांस्टेबल साक्षी बालियान मुजफ्फरनगर के सौरम गांव की रहने वाली थी और कानपुर देहात के थाना मंगलपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी।

 मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम निवासी महिला कॉंस्टेबल  ने कानपुर देहात के मंगलपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम सिंह चौरसिया मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और मामले की छानबीन शुरु कर दी। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसको देखते हुए महिला कांस्टेबल की मौत संदिग्ध मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों को भी फोन पर मैसेज कर अपने जीवन से दुखी होने की बात कही थी।


जानकारी के अनुसार मृतक कांस्टेबल साक्षी बालियान मुजफ्फरनगर के सौरम गांव की रहने वाली थी और कानपुर देहात के थाना मंगलपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। साक्षी की मौत से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। उसके साथ कमरे में रहने वाली दूसरी महिला पुलिसकर्मी सलोनी ने पुलिस को फोन कर साक्षी के आत्महत्या करने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि मंगलपुर थाने में तैनात साक्षी व सलोनी दोनों महिला आरक्षी एक साथ किराए के कमरे पर रहती थी । सलोनी ने बताया कि रात 11 बजे तक सब कुछ ठीक था, जिसके बाद सलोनी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई और जब सुबह उठकर बाहर आई, तो साक्षी का शव खिड़की से लटका हुआ था। साक्षी का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था और उसके पैर जमीन पर थे।सुसाइड नोट की संभावना पर कमरे में रखी डायरी किताबों को  भी खंगाला गया। फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।  मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई है।

साक्षी बलियान की भर्ती 14 मई 2019 को हुई थी। ट्रेनिंग के बाद उसे मंगलपुर थाने में 19 दिसंबर 2019 को तैनाती मिली थी। वह मंगलपुर तिराहे पर नरेंद्र सिंह के यहां किराये के मकान में रह रही थी। शनिवार को साक्षी शोभन सरकार आश्रम से ड्यूटी करके वापस मकान में आ गई। मंगलपुर कोतवाल के थानेदार  ने बताया कि महिला सिपाही की कॉल डिटेल जल्द निकाली जाएगी. इसके बाद ही इस घटना का खुलासा होगा. साथ ही पुलिस मृतका के साथ रहने वाली महिला आरक्षी से भी पूछताछ कर रही है। 

कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में तैनात गांव सोरम निवासी 23 वर्षीय महिला कांस्टेबल साक्षी बालियान की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर व गांव में शोक छा गया।साक्षी बालियान किसान अमरपाल सिंह की सबसे छोटी पुत्री थी। उससे बड़ी बहन अध्यापिका व भाई घर पर ही रहकर खेती का काम करता है। साक्षी अभी अविवाहित थी तथा 2019 बैच में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन कानपुर के लिए रवाना हो गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना