रेहरा ब्लाक मे सरयू मायनर की कटी नहर के पानी ने लील ली किसानों के खून-पसीने की फसल ।

नहर टूटने से तहसील उतरौला के रेहरा ब्लाक के  किसानों की बढ़ी मुसीबत, सैकड़ों एकड़ फ़सल बर्बाद होने के कगार पर

पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने नहर टूट जाने से किसानों के फसल के भारी नुकसान होने पर मौके पर दौरा किया।

बलरामपुर , 26 जुलाई 2021: पीपुल्स एलाइंस के नेता शबरोज़ मोहम्मदी के नेतृत्व में पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने नहर टूट जाने से किसानों के फसल के भारी नुकसान होने पर मौके पर दौरा किया। बलरामपुर  जनपद के उतरौला तहसील के रेहरा ब्लाक के कई गाँव से होकर गुजरने वाली नहर के पानी के अधिक बहाव व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से नहर टूट गया। जिससे किसानों के सैकडों एकड़ धान वा गन्ने की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। कई गाँव के सम्पर्क मार्ग नहर टूटने से प्रभावित हो गए हैं। जिससे लोगो को जलभराव के कारण आने जाने में समस्या हो रही है। 




किसानों ने इस महंगाई में जब डीजल का दाम आसमान छू रहा हो, फसलों का उचित दाम न मिल रहा हो, उसके बावजूद धान की रोपाई कर अब धान के फसल के तैयार होने का इंतेजार कर रहा हो। वंही सिंचाई विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से नहर टूट जाए जिससे सैकड़ों एकड़ किसानों के फसल बर्बाद हो जाए तो ऐसे में किसान खून के आँसू रोने के लिए मजबूर है। अब अगर नहर का पानी बन्द नहीं हुआ तो और बड़े पैमाने पर किसानों के फसल बर्बाद होने का आशंका है। 

पीपुल्स एलाइंस के नेता शबरोज़ मोहम्मदी ने कहा कि सिंचाई विभाग के लापरवाही से नहर टूटी है। जिससे किसानों द्वारा इस महंगाई में खून-पसीने से की गई के सैकड़ों एकड़ फसल की खेती नुकसान होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने व उन्हें बहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का सरकार लाख दावा कर ले, सब हवा-हवाई है।

वंही पीड़ित किसानों ने कहा कि नहर विभाग की लापरवाही की वजह से हमारी फसले बर्बाद होगई हमारे खून्ं पसीने की कमाई धान की रोपयी और गन्ने की बुवाई मे चली गई । और अब फसल तय्यार होने से पहले ही नहर विभाग की लापरवाही के कारण सब बर्बाद हो गया ऐसे में सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और उचित तरीके से समस्या का निदान करे और बर्बाद फसल का सरकार मुवाजा दे ।

वंही पीपुल्स एलाइंस के नेता शाहरुख अहमद ने कहा कि किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल नहर के टूटने से बर्बाद होने के कगार पर है। ऐसे में सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और उचित तरीके से समस्या का निदान करे। अगर ऐसा न हुआ तो पीपुल्स एलाइंस पीड़ित किसानों के साथ धरना देने के लिए मजबूर होगा।

नथाईपुर निवासी किसान बहादुर यादव ने बताया कि मेरा बीस बीघे के क़रीब गन्ना और धान डूब गया नथाई पुर प्रधान पति हरीश ने बताया की गाँव की कई सड़को के ऊपर से पानी बह रहा है जिस से लोगो को बडी परेशानी हो रही है। बनकटवा निवासी अबुल हसन रफीक ने बताया की गाँव की सैकडों एकड फसल बर्बाद हो गई। मुबारकपुर, सहजौरा बयरिया, मनिगढा, अचलपुर, पत्करपुर के किसानों ने भी अपने बर्बाद हुई फसल की व्यथा सुनाई और सरकार से मुवाजा की मांग किया।

प्रतिनिधिमंडल  मे नौशाद, सोनू , अबुबकर, बहादुर यादव, पूर्व ज़िला पंचायत प्रत्याशी बरकत, पवार संस्था के अध्यक्ष क़मर सिद्दीकी और उनके संस्था के लोग शामिल रहे।

द्वारा जारी -

शबरोज़ मोहम्मदी

पीपुल्स एलाइंस

9044390743

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना