कारी नूर मोहम्मद को दिया गया खलीफा का खिताब

 Sardhana Meerut आज दिनांक 13 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को छावनी मदरसे में एक मीटिंग बुलाई गई जिसमे कारी नूर मुहम्मद को सनद खिलाफत से नवाजा गया।


मंगलवार को छावनी मदरसे में कारी इबादुर्रहमान कैली वालो की सदारत में एक मीटिंग  आयोजित की गई। जिसमे मआसरे में चल रही बुराइयों को रोकने के लिए विचार - विमर्श हुआ। कारी इबादुर्रहमान ने कहा कि हर घर बच्चो की तालीम बहुत ज़रूरी है मदरसों में बच्चो की तालीम के साथ साथ उनके माशरे कि तालीम पर मेहनत की जाती है। जिसका रिजल्ट आज मदरसों से फारिग बच्चे आईपीएस पीसीएस के एग्जाम तक भागीदारी कर रहे हैं। हर बच्चा तालीम हासिल करे ये हम सब को मिलकर फिक्र करनी होगी।

चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने कहा कि मासरे में फैली बुराइयों को तालीम के जरिए ही दूर किया जा सकता है। उसी सिलसिले मे कारी नूर मुहम्मद को दस्तार  बांधकर व प्रमाण पत्र दे कर सनद खिलाफत से नवाजा। उक्त कार्यक्रम मे मौलाना मुजीब उर रहमान, हाफिज मोहम्मद आरिफ, सलाउद्दीन ,शाहबाज खान , आदि लोगो उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल