कारी नूर मोहम्मद को दिया गया खलीफा का खिताब

 Sardhana Meerut आज दिनांक 13 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को छावनी मदरसे में एक मीटिंग बुलाई गई जिसमे कारी नूर मुहम्मद को सनद खिलाफत से नवाजा गया।


मंगलवार को छावनी मदरसे में कारी इबादुर्रहमान कैली वालो की सदारत में एक मीटिंग  आयोजित की गई। जिसमे मआसरे में चल रही बुराइयों को रोकने के लिए विचार - विमर्श हुआ। कारी इबादुर्रहमान ने कहा कि हर घर बच्चो की तालीम बहुत ज़रूरी है मदरसों में बच्चो की तालीम के साथ साथ उनके माशरे कि तालीम पर मेहनत की जाती है। जिसका रिजल्ट आज मदरसों से फारिग बच्चे आईपीएस पीसीएस के एग्जाम तक भागीदारी कर रहे हैं। हर बच्चा तालीम हासिल करे ये हम सब को मिलकर फिक्र करनी होगी।

चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने कहा कि मासरे में फैली बुराइयों को तालीम के जरिए ही दूर किया जा सकता है। उसी सिलसिले मे कारी नूर मुहम्मद को दस्तार  बांधकर व प्रमाण पत्र दे कर सनद खिलाफत से नवाजा। उक्त कार्यक्रम मे मौलाना मुजीब उर रहमान, हाफिज मोहम्मद आरिफ, सलाउद्दीन ,शाहबाज खान , आदि लोगो उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना