महंगाई के खिलाफ करावल नगर जिला कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि पेट्रोल, डीज़ल और घरेलू गैस सिलिंडर पर बढ़ते हुए दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ दी और अब महंगाई की दस्तक किचन तक आ गई जिससे महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है । मोदी एंव केजरीवाल जिम्मेदार इन दोनों के लूट के _कारण जनता बहुत ही परेशान_
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ.अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता की आवाज बनकर *दिल्ली में धरना प्रदर्शन* मे उपाध्यक्ष अली मेंहदी डी.पी.सी.सी के साथ में डाॅ ए.आर.जोशी अध्यक्ष जिला करावल नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में दोनों सरकारों को उखाड़ फेंकने का संदेश दिया , राजेंद्र सिंह खारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कहा इस कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ *दिल्ली में महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
_श्रीमती शमशीदा ( पूर्व निगम प्रत्याशी)(w/o) हाजी आस मोहम्मद वार्ड E 64, श्री राम कलोनी में
आवाज_उठाओं
एन.एल. निगम* डेलिगेट एंव जिला कोडिनेटर, जिला करावल नगर कांग्रेस कमेटी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952