मौलाना आबिद कासमी दूसरी बार जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर चुने गए


  नई दिल्ली जमीअत उलमा हिंद के दिल्ली प्रदेश के ओहदे पर आज जमीयत उल्मा के  राष्ट्रीय कार्यालय पर चुनाव हुआ जिसमें 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। मौलाना आबिद कासमी साहब और मौलाना दाउद अमीनी साहब मे मुकाबला बड़ा रोचक था। कुल 305 वोटर्स थे। मौलाना आबिद कासमी को 193 वोट मिले जबकि मौलाना दाऊद अमीनी को 93 वोट मिले और और इस तरह से मौलाना आबिद कासमी 100 वोट से   जमीयत उलेमा ए हिंद दिल्ली प्रदेश के सदर चुन लिए गए।मौलाना आबिद कासमी दूसरी बार सदर बने है। इसके अलावा नायब सदर  के  ओहदे पर मुफ्ती हिसामुद्दीदीन, मौलाना शाहिद मंगोलपुरी, मौलाना खलील सीमापुरी ,हाजी यूसुफ नबी करीम, हाजी इकराम जाफराबाद खजांची चुने गऐ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना