सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व केबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की परंपरा को जारी रखते हुए, दरगाह शाहजी मियां पर चादर पोशी की सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।

समाजवादी पार्टी की ओर से दरगाह शाहजी मियां में चादर पोशी कर अमन-ओ-अमान और मुल्क से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की गई।

पीलीभीत, 19 जुलाई कुतुब-ए-पीलीभीत शाहजी हजरत मोहम्मद शेर मियां के 118 वें  उर्स के मौके पर शहंशाह-ए पीलीभीत हाजी शाहजी हजरत मोहम्मद शेर मियां की दरगाह पर समाजवादी पार्टी की जानिब से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की परंपरा को जारी रखते हुए,  चादरपोशी कर  मुल्क में अमन-ओ-अमान और कोरोना माहमारी के खात्मे की दुआ की गई।



सोमवार को आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में शाहजी मियां की दरगाह पर चादरपोशी कर हाज़िरी पेश की गई, और दुआ-ए-खैर की गई, इस मौके पर दरगाह के सज्जादानशीन साहब ने मुल्क, सूबे और जनपद की भलाई, कौमी एकता, आपसी भाईचारे, व मुल्क में अमन-ओ-आमन व मुल्क की तरक्की के लिये दुआ की और कोरोना माहमारी के खात्मे की खास दुआ की।

इस दौरान दरगाह के सज्जादानशीन साहब ने सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा को दोशाला भेंट किया।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बुधसेन वर्मा, नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी, जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नवमनोनीत प्रदेश सचिव प्रदीप सोनकर, जिला कोषध्यक्ष गयासुद्दीन, रिजवान बरकाती, नगराध्यक्ष संदीप सक्सेना, संजय खान, मनोज सक्सेना सप्पू, हनीफ मंसूरी, सै. आसिफ अली कादरी, जिया उल इस्लाम, रजनीश यादव पिंटू, सैययद हैदर जाफरी, गुड्डू, महेन्द्र पाण्डेय, अदील अहमद मलिक, अकबर अहमद अंसारी, शरफुद्दीन नूरी, भगवान दास वर्मा, मंजीत सिंह गिल, रिंकू पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्तागण भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया