ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सत्ता के बल पर प्रशासन द्वारा सपा प्रत्याशियों को जबरन हराए जाने के विरोध में सपा ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन।



बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट।


सपा के पंडाल में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जबरदस्ती अपनी गाड़ियां लाकर खड़ी कर दी, धरने को विफल बनाने के लिए भाजपा विधायक ने।


पूर्व मंत्री अताउर्रहमान अपनी जिद पर अड़े रहे उन्होंने कहा कि हम पर चाहे लाठियां बरसाओ, चाहे हमको कुछ भी करो लेकिन हम आज अपना धरना प्रदर्शन करेंगे। 


अनीता देवी
की रिपोर्ट
 बहेड़ी, आज दिनांक 12 जुलाई 2021को   समाजवादी पार्टी के  नेता पूर्व मंत्री   अताउर्रहमान के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय   बहेडी़ पर एक विशाल धरना प्रदर्शन का   आयोजन था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बहेडी़ विधायक छत्रपाल गंगवार ने अपने गुंडों के द्वारा बने हुए समाजवादी पार्टी के पंडाल में पुलिस प्रशासन के सामने जबरदस्ती अपनी गाड़ियां लाकर खड़ी कर दी और पंडाल के अंदर तोड़फोड़ की। कुर्सियां तोड़ी गई और वहां पर जनता के लिए पीने वाले पानी के वाटर कूलरों को तोड़ कर फेंक दिया गया। चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे एमजीएम कॉलेज और तहसील परिसर के चारों तरफ फैले हुए थे पुलिस और पीएसी के द्वारा चारों तरफ से छावनी बना दिया गया उसके बाद वहां पर पुलिस प्रशासन के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के बहेडी़ विधायक ने दबाव बनाया  कि इन सब को यहां से हटा दिया जाए।



  लेकिन समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान अपनी जिद पर अड़े रहे उन्होंने कहा कि हम पर चाहे लाठियां बरसाओ, चाहे हमको कुछ भी करो लेकिन हम आज अपना धरना प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद एस.डी.एम. बहेड़ी सी.ओ.बहेडी़, इंस्पेक्टर बहेडी़ और तमाम जिले की पूरी फोर्स ने समाजवादी पार्टी के मंत्री अताउर्रहमान, जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी ,दमखोदा ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान,नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान,रिछा नगर अध्यक्ष जावेद जलीस, इकरार अहमद नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रिछा,सभी जोनप्रभारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, बहेडी़ व दमखोदा ब्लाक के अध्यक्ष,सैक्टर प्रभारी, प्रवेक्षक, बूथप्रभारी और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। बहेडी़ विधानसभा से सैंकड़ों की तादाद में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, समर्थक, कार्यकर्ता भी नारे लगाते हुए थाने पंहुच गए और अपनी गिरफ्तारी दी। पूरा बहेडी़ थाना परिसर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भर गया।थाने में लगभग तीन घंटे के बाद सभी को वापस भेज दिया गया।

   बरेली जिले से पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव अपनी पूरी टीम के साथ जिला सचिव जयप्रकाश भास्कर, जिला सचिव मोहम्मद तारिक लिटिल,पूर्व महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व महानगर महासचिव दीपक शर्मा, शमीम खान सुल्तानी महानगर अध्यक्ष, शमीम अहमद महानगर अध्यक्ष, इंजीनियर अनीस अहमद, हसीब भाई विधानसभा अध्यक्ष बरेली, अहमद खान टीटू महानगर अध्यक्ष यूनियन सभा बरेली, मोहित सक्सेनाआदि सहित बहेडी़ थाने पंहुचे और अपनी गिरफ्तारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना