पैट्रोल के दाम ना पूछो , स्कूल ना पूछो , अस्पताल ना पूछो , आक्सीजन ना पूछो , नौकरी ना पूछो , बढ़ रही मंहगाई ना पूछो , महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ना पूछो , गिरती हुई अर्थव्यवस्था ना पूछो , बहती हुई लाशों के बारे में ना पूछो ,

मुस्तकीम मंसू़री
 की रिपोर्ट

बरेली आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पेट्रोल, डीज़ल की लगातार बढ़ रही क़ीमतों सौ रुपए के पार होने पर और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर लगातार बढ़ रहे पैट्रोल के दाम ना पूछो , स्कूल ना पूछो , अस्पताल ना पूछो , आक्सीजन ना पूछो , नौकरी ना पूछो , बढ़ रही मंहगाई ना पूछो , महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ना पूछो , गिरती हुई अर्थव्यवस्था ना पूछो , बहती हुई लाशों के बारे में ना पूछो , शराब माफियाओं के बारे में ना पूछो , बस मोदी जी और योगी जी के गुण गान करो आदि को लेकर कांग्रेस जनों ने जबर्दस्त नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया 


आज सुबह 11 बजे से ही विधानसभाओं , तहसीलों , ब्लाकों , न्याय पंचायतों , वार्डों से जुलूस लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए हाथों में सिलोगन लिखीं तख्तियां लिए हुए कांग्रेस जन शाहमतगज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पहुंचना शुरू हो गए थे ।

सभी कांग्रेस जन नारेबाजी करते हुए कंपनी गार्डन चौराहा पहुंचे और वहां पर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया सड़क पर बैठकर नारेबाजी करी ।

और सभी कांग्रेस जन तांगा गाड़ी और बैलगाड़ी पर सवार होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए पेट्रोल डीजल के दाम कम करो कम करो हाथों में तख्ती दिए हुए कलेक्ट्रेट की ओर चल दिए साथ में भारी पुलिस बल साथ चल रहा था 

चौकी चौराहा पर पुलिस ने  बैरिकेडिंग कर कांग्रेस जनों को रोक लिया और वहीं पर सिटी मजिस्ट्रेट जी ने ज्ञापन लिया ।

 ज्ञापन से पूर्व कंपनी गार्डन चौराहा पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कहा की बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने वाली इस केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर मासूम बच्चियों पर हो रहा है आज महंगाई आसमान को छू रही है जिस कारण गरीब परिवार की महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है वह घर को चलाएं या फिर अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ा है ।

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में मूल्य वृद्धि होने के कारण लोगों में आक्रोश है लगातार मूल्य वृद्धि के कारण मार भाड़ा भी बढ़ गया जिस कारण रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ गए जिससे गरीबों , मध्य वर्ग के लोगों का बजट बिगड़ गया ऊपर से करोना महामारी के चलते लगे लाक डाउन के कारण छोटे व्यापारियों ,लधु उधोगों फड ,खोखा वालों के परिवार भूख मरी के कगार पर पहुंच गए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है ।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा केंद्र की भाजपा मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार के नारे के साथ सत्ता में आई लेकिन आज इसका उल्टा हो रहा है जब से केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकारे सत्ता में आई है तब से महंगाई आसमान छू रही है उत्तर प्रदेश जंगलराज की ओर बढ़ रहा है महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं मासूम बच्चियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में मीरगंज नगर पालिका चेयरमैन इलियास अंसारी , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इस्लाम बब्बू , जिला महासचिव जिया उर रहमान , दिनेश दद्दा , पारस शुक्ला , डॉ हरीश गंगवार, वसीम अकरम , प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र पाल गंगवार , राजन उपाध्यक्ष , तारा चंद्र चौधरी , सुनील मनचंदा,  हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट , जुनैद हसन एडवोकेट , कमलेश ठाकुर , सुचित्रा सिंह , सुनीता दुबे , योगेश जौहरी , विजय मौर्य , हाजी अली बहादुर , डॉ मंगल बाबू , ताहिर मिस्बाह , राकेश सक्सेना , अकरम सौंपी , बसंत चौहान , अब्दुल बारी , मखदूम हुसैन , दत्त राम गंगवार , हरीश गंगवार , ओमपाल गंगवार , मनोज शर्मा , रौआफ अहमद , गौस मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।


 


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना