पुष्कर सिंह धामी को आज राजभवन देहरादून में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पुष्कर सिंह धामी को आज राजभवन देहरादून में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।
धामी के नाम की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री की रेस में भाजपा के दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, सहित कई बड़े नाम शामिल थे।
देहरादून: 3 जुलाई पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के कई नेताओं ने भी शपथ ली. जिनमेंं बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल हरक सिंह रावत शामिल रहे. पुष्कर सिंह धामी ने पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं किया है.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, धन सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, स्वामी यतीश्वरानंद, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया.
धामी के नाम की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री की रेस में दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धनसिंह रावत समेत कई बड़े नाम शामिल थे. जिन्हें दरकिनार करते हुए हाईकमान ने धामी पर भरोसा जताया. जिसके बाद उन्होंने आज प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
धामी का राजनीतिक सफर
3 मई 2021 को प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री बनी
2017 में दूसरी बार विधायक बने पुष्कर धामी
2013 में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बने पुष्कर धामी
2012 में पहली बार विधायक बने पुष्कर धामी
2010-12 तक शहरी अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष रहे पुष्कर धामी
2005 में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रहे पुष्कर धामी
2001 तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी भी रहे.
1994-1995 में पुष्कर धामी ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952