मंडल आयुक्त ए‌ वीं राजमौली ने रेवेम्पिंग केंद्र नेहरू मार्केट में केंद्र टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता की ख़ास रिपोर्ट

कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए--मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने रेवेम्पिंग केन्द्र पर टीकाकरण का किया औचक निरीक्षण

सहारनपुर,  01 जून, मण्डलायुक्त श्री ए.वी.राजमौलि ने कहा कि नागरिकों के लिए विशेष अभियान चलाकर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाए। उन्होने कहा कि इस कार्य में लगे कोई भी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही न बरतें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने आम जनता का आह्वान किया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसको लेकर किसी तरह का भ्रम ना पाले। उन्होने सभी विभागाध्यक्षों, आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री तथा ग्राम निगरानी समितियां पूरी तत्परता से टीकाकरण लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। 

श्री ए0वी0राजमौलि ने आज यहां रेवेम्पिंग केन्द्र नेहरू मार्किट में टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में चिकित्सकों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान लाभार्थी तथा पैरामेडिकल स्टाफ से भी बातचीत कर उनके स्वास्थ की जानकारी की। उन्होने चिकित्सकों, प्रभारी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा टीका लगवाले वाले लाभार्थियों को जन जागरूकता फैलाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लोग टीका लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसको लेकर किसी तरह का भ्रम ना पाले। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से शीध्र ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच तक कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण केन्द्रों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा 45 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों को घर से बुलाकर वैक्सीनेशन किया जाए। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाए नहीं रहना चाहिए। उन्होने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि टीकाकरण सत्र इस प्रकार से आयोजित किए जाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने निवास से ज्यादा दूर न जाना पडे। 

श्री ए0वी0राजमौलि ने निरीक्षण के दौरान 45 वर्ष से




अधिक आयु के 300 के सापेक्ष 120 और 18 से 44 आयुवर्ग के 200 के सापेक्ष 170 व्यक्तियों को टीकाकरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का कोई भी पात्र व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के न रहने पाए। 

निरीक्षण के दौरान डाॅ0 शशिमाला कटारिया, श्री अरविन्द कुमार, श्री नरेन्द्र कुमार तथा ए0एन0एम0, आशा और आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश