प के ग्राफिक्स का बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने किया उद्घाटन*


 *प के ग्राफिक्स का बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने किया उद्घाटन*

(बहुजन समाज के लोगों को अपना व्यापार शुरू करना चाहिए-गादरे) 

मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने पीके ग्राफिक जागृति विहार पी एन बी रोड जागृति प्लाजा में पीके ग्राफिक का उद्घाटन किया।

पी के ग्राफिक्स के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने पुनीत कुमार को बधाई दी एव उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि मूल निवासियों को स्वयं का रोजगार स्थापित ज्यादा से ज्यादा संख्या में करना चाहिए और बहुजन समाज के प्रत्येक लोगों का आपस में कारोबार में परेशानियों में एक दूसरे का सहयोग करना जरूरी है और एक दूसरे के दुख सुख मे आगे आएं आने वाला वक्त यह महामारी से साबित हो चुका है कि देश को मनुवादी लोग गुलामी की ओर धीरे-धीरे धकेल रहे हैं।  मूल निवासियों को आप सब आपस में लड़वाकर अपना कब्जा बनाए हुए हैं इसी मौके पर विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल कुमार मेरठ बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह मेरठ महानगर प्रभारी खुर्शीद आलम मनोज कुमार आसिफ लुकमान मनीष बाल्मीकि अनिल कुमार विजय पाल विशवास हरित मनिश गौतम यासीन मलिक डा इरशाद अन्सारी आयु प्रियान्का दीपाँकर आयु बेबी क्रिष आर्यन तनु तन्वी सौर्य आरूष प्रेरणा मजीद खान राधिका अपेक्षा जानवी संजय कुमार मुकेश शर्मा औरंगाबाद रसूलपुर ग्राम प्रधान शहजाद चौधरी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना