नकली खाद का कारोबार करने तथा राशन वितरण में गडबडी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा--ए.वी.राजमौलि

 *नकली खाद का कारोबार करने तथा राशन वितरण में गडबडी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा--ए.वी.राजमौलि



बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए स्टाफ रिपोर्टर अनीता की रिपोर्ट


सहारनपुर, 5 जून, 2021 

मण्डलायुक्त श्री ए.वी.राजमौलि ने कहा कि बाजारों तथा सब्जी मण्डियों में कोविड प्रोटोकाल का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिये कि अवैध मिलावटी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए तथा अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा न जाए। उन्होने कहा कि नकली खाद का कारोबार करने वाले तथा राशन वितरण में गडबडी करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। 

श्री ए0वी0राजमौलि ने आज मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में निगरानी समितियों को निरन्तर क्रियाशील रखा जाए। निगरानी समितियों से निरन्तर संवाद स्थापित करते हुए मरीजों और लक्षणयुक्त व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मेडिकल किट वितरण के साथ उनका टैस्टिंग और आइसोलेशन सुनिश्चित कराया जाए। वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाते हुए भविष्य की रणनीति तैयार की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराया जाए। उन्होने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के न रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले एवं नालियों की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से क्रियाशील रखा जाए। उन्होने कहा कि कूडे का निस्तारण समयबद्ध एवं सुनियोजित तरीके से किया जाएं। कहीं पर भी कूडे का ढेर न हो। साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन तथा फाॅगिंग आदि के कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए। कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब की स्थिति में न रहे। उन्होने कहा कि पानी की सभी टंकियों की सफाई करायी जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना