आज ग्रसित है प्रदूषण से हमारा वर्तमान - डा. अहमद अली बर्क़ी आज़मी



आज ग्रसित है प्रदूषण से हमारा वर्तमान

डा. अहमद अली बर्क़ी आज़मी


है प्रदूषण की समस्या राष्ट्रव्यापी सावधान

कीजिए मिल जुल के जितनी जल्द हो इसका निदान


है गलोबलवार्मिंग अभिषाप अन्तर्राष्ट्रीय

इससे छुटकारे की कोशिश कार्य है सबसे महान


हो गई है अब कयोटो सन्धि बिल्कुल निष्क्रिय

ग्रीनहाउस गैस है चारोँ तरफ अब विद्यमान


आज विकसित देश क्यूँ करते नहीँ इस पर विचार

विश्व मेँ हर व्यक्ति को जीने का अवसर है समान


हर तरफ प्राकृति का प्रकोप है चिंताजनक

ले रही है वह हमारा हर क़दम पर इम्तेहान


पूरी मानवता तबाही के दहाने पर है आज

इस से व्याकुल हैँ निरन्तर बच्चे बूढे और जवान


ग्रामवासी आ रहे हैँ अब महानगरोँ की ओर

है प्रदूषण की समस्या हर जगह बर्क़ी समान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल