सरधना पालिका के ठेका कर्मचारी में दोड़ी खुशी की लहर चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी का किया माला पहनाकर स्वागत।


*सरधना पालिका के ठेका कर्मचारी में दोड़ी खुशी की लहर चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी का किया माला पहनाकर स्वागत।*



सरधना पालिका कर्मचारियों की काफी अरसे से मानदेय बढ़ाने की बात चल रही थी विभिन्न संगठनों द्वारा उनकी मांग को बार-बार उठाया जा रहा था। ठेका कर्मचारियों के मानदेय व खर्चे को देखते हुए शासनादेश अनुसार अध्यक्ष सबीला बेगम ने लगभग 35% तक मानदेय बढ़ाकर अप्रैल-मई का वेतन कर्मचारियों को दिया। महामारी में बढ़ा हुआ वेतन पाकर ठेका कर्मचारियों कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिन्होंने अपनी खुशी में ढोल नगाड़ों के साथ चेयरमैन आवास पर पहुंचकर फूल मालाओं से चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी का उनका स्वागत किया व मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद अदा किया। कर्मचारियों ने आपस में मिठाई बांटकर अपनी खुशी को आपस में बाटा, व ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन चेयरपर्सन पति ने कहा कि उक्त मांग काफी समय से लंबित पड़ी थी, टेंडर कर के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहां की सफाई कर्मचारीयो ने इस महामारी में नगर को स्वच्छ व महामारी से लड़ने  में जो भूमिका अदा की उसका बदल तो हम नहीं दे सकते, लेकिन कहीं ना कहीं यह बढ़ा हुआ मानदेय उनके जीवन को कुशल बनाने में योगदान करेगा और हमारी प्रथम प्राथमिकता उनके स्वस्थ व उनके परिवार के लोगों के प्रति बेहतर जीवन मुहैया कराने की होती है। आगे भी सरधना पालिका अपने कर्मचारियों को अच्छी सेवा देती रहेगी। व उनकी समस्याओं का निदान करती रहेगी।सभी कर्मचारियों ने ताली बजाकर अध्यक्ष सबीला बेगम व उनके पति का धन्यवाद अदा किया। साथ में चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी भी मौजूद रहे।स्वागत करने में अमित पार्चा, सुनील चौटाला, पप्पू, नितिन, अनिल, सुनील, अर्जुन, आर वीर, जीतू, वीरू, सनी आकाश, रिंकू, अरुण, नरेश  आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल