सरधना पालिका के ठेका कर्मचारी में दोड़ी खुशी की लहर चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी का किया माला पहनाकर स्वागत।


*सरधना पालिका के ठेका कर्मचारी में दोड़ी खुशी की लहर चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी का किया माला पहनाकर स्वागत।*



सरधना पालिका कर्मचारियों की काफी अरसे से मानदेय बढ़ाने की बात चल रही थी विभिन्न संगठनों द्वारा उनकी मांग को बार-बार उठाया जा रहा था। ठेका कर्मचारियों के मानदेय व खर्चे को देखते हुए शासनादेश अनुसार अध्यक्ष सबीला बेगम ने लगभग 35% तक मानदेय बढ़ाकर अप्रैल-मई का वेतन कर्मचारियों को दिया। महामारी में बढ़ा हुआ वेतन पाकर ठेका कर्मचारियों कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिन्होंने अपनी खुशी में ढोल नगाड़ों के साथ चेयरमैन आवास पर पहुंचकर फूल मालाओं से चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी का उनका स्वागत किया व मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद अदा किया। कर्मचारियों ने आपस में मिठाई बांटकर अपनी खुशी को आपस में बाटा, व ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन चेयरपर्सन पति ने कहा कि उक्त मांग काफी समय से लंबित पड़ी थी, टेंडर कर के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहां की सफाई कर्मचारीयो ने इस महामारी में नगर को स्वच्छ व महामारी से लड़ने  में जो भूमिका अदा की उसका बदल तो हम नहीं दे सकते, लेकिन कहीं ना कहीं यह बढ़ा हुआ मानदेय उनके जीवन को कुशल बनाने में योगदान करेगा और हमारी प्रथम प्राथमिकता उनके स्वस्थ व उनके परिवार के लोगों के प्रति बेहतर जीवन मुहैया कराने की होती है। आगे भी सरधना पालिका अपने कर्मचारियों को अच्छी सेवा देती रहेगी। व उनकी समस्याओं का निदान करती रहेगी।सभी कर्मचारियों ने ताली बजाकर अध्यक्ष सबीला बेगम व उनके पति का धन्यवाद अदा किया। साथ में चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी भी मौजूद रहे।स्वागत करने में अमित पार्चा, सुनील चौटाला, पप्पू, नितिन, अनिल, सुनील, अर्जुन, आर वीर, जीतू, वीरू, सनी आकाश, रिंकू, अरुण, नरेश  आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना