प्रियंका गांधी प्रभारी उत्तर प्रदेश के कुशल निर्देशन में कोरोना महामारी पर कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री को गांव गांव पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं - अशफाक सकलैनी

 प्रियंका गांधी प्रभारी उत्तर प्रदेश के कुशल निर्देशन में कोरोना महामारी पर कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री को गांव गांव पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। अशफाक सकलैनी




           ‌‌    

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट


आज जिला काँग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में ब्लॉक आलम पुर जफराबाद के ग्राम बल्लिया में नुक्कड़ सभा की और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई कोरोना कीटो का छेत्र में लोगो को वितरण कर लोगो को इस्तेमाल करने का भी तरीका बताया।

सम्बोदन करते हुए  जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि आज देश  को की बी जे पी सरकार ने दीमक की तरह  खोकला कर दिया है,आज  जनता को दो जून की रोटी भी मिलना बड़ा मुश्किल हो गया है,लेकिन सरकार को कोई चिंता नही है,अगर सरकार को चिंता है तो सिर्फ बी जे पी पार्टी का खजाना भरने की है,,आज देश मे कोरोना महामारी का प्रकोप है तो इस समय केंद्र सरकार कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में असफल हो गई है,।जिस समय ऑक्सीकजन प्लांट लगाने का समय था ,तब सरकार विदेशों से दलाली में लगी हुई थी,।जनता जान चुकी है कि केंद्र और प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में असफल हो चुकी है।आज जो देश के हालात है वो सबको पता है लेकिन लोग खुलेआम सरकार की खिलाफ बोलने से डर रहे है ,क्योंकि आज देश मे डर का माहौल है।और देशकी जनता अब कांग्रेस और  देख रही है।

सभा को संबोधन में प्रबक्ता राज शर्मा ने कहा कि बी जे पी सरकार का रवैया हमेशा से देश की जनता के प्रति सही नही रहा, बी जे पी पार्टी अक्सर चुनाव के समय जनता को बहका दे देती है,।आज भी केंद्र सरकार ने देश की जनता की भटका रखा है,सरकार ही नही चाहती है की जनता का दिमाग कोरोना महामारी से हटे ,क्योंकि अगर  जनता का का दिमाग कोरोना महामारी से हट गया तो जनता बी जे पी सरकार की कर गुजारी को समझने लगे गी।।बी जे पी पार्टी का एक ही कार्य है कि बस जनता का ध्यान सामान्य मुद्दो से भटका रहे।

सभा मे मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता शामिल रहै।

प्रवक्ता राज शर्मा,महासचिव राजन उपाध्य, सुनील मनचंदा जिया उर रहमान,फहीम खान,रजनीश पाठक, शैलेन्द्र सक्सेना, भूरे भाई, शक्ति शर्मा, श्रीकृष्ण मौर्य, हरिशंकर शर्मा, आबिद खाँन, आकाश गुप्ता, मुज्जमिल खाँन आदि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना