विधायक अजय महावर ने किया औचक दौरा।

 विधायक अजय महावर ने किया औचक दौरा। दिल्ली




नगर निगम स्कूल गामड़ी व नगर निगम स्कूल उर्दू, भजनपुरा में राशन की हो रही बदहाली की जांच हेतु विधायक अजय महावर ने औचक निरीक्षण किया।  विगत 1 वर्ष से यह राशन वितरण हेतु इन विद्यालयों में रखा गए था, अधिकारियों की लापरवाही के नतीजतन सारा राशन बिना वितरण  किये ही सड़ और पूर्णतः बर्बाद हो गया। इस बाबत विधायक ने राशन विभाग (एफ ऐस ओ) को चिट्ठी भी लिखी है। कहा कि इस समय देश  कोरोना की दूसरी भयाभय लहर से जन मानस ग्रसित है। गरीब राशन के लिए लाइनों में खड़ा है लेकिन यहाँ अधिकारियों की लापरवाही के कारण सारा राशन बर्बाद हो चुका है। दिल्ली के खाद्य मंत्री  इसपर संज्ञान लेकर अपनी सफाई दे और अगर दोषी पाए जाते है तो बिना विलंब उचित कार्यवाही हो। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को राशन मुहैया करा रही है पर दिल्ली सरकार इसको बाटने में विफल रही है। यह राशन इस हालत में वितरित नही होना चाहिए क्योंकि यह राशन अब खाने योग्य नही रहा। जिला मीडिया प्रवक्ता ने भी दिल्ली सरकार और राशन की बर्बादी में लिप्त अधिकारियों की निंदा कर उनपर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर नरेंद्र बेलवाल, अर्जुन गुप्ता, गंगाधर शर्मा, गौरव भार्गव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल