विधायक अजय महावर ने किया औचक दौरा।

 विधायक अजय महावर ने किया औचक दौरा। दिल्ली




नगर निगम स्कूल गामड़ी व नगर निगम स्कूल उर्दू, भजनपुरा में राशन की हो रही बदहाली की जांच हेतु विधायक अजय महावर ने औचक निरीक्षण किया।  विगत 1 वर्ष से यह राशन वितरण हेतु इन विद्यालयों में रखा गए था, अधिकारियों की लापरवाही के नतीजतन सारा राशन बिना वितरण  किये ही सड़ और पूर्णतः बर्बाद हो गया। इस बाबत विधायक ने राशन विभाग (एफ ऐस ओ) को चिट्ठी भी लिखी है। कहा कि इस समय देश  कोरोना की दूसरी भयाभय लहर से जन मानस ग्रसित है। गरीब राशन के लिए लाइनों में खड़ा है लेकिन यहाँ अधिकारियों की लापरवाही के कारण सारा राशन बर्बाद हो चुका है। दिल्ली के खाद्य मंत्री  इसपर संज्ञान लेकर अपनी सफाई दे और अगर दोषी पाए जाते है तो बिना विलंब उचित कार्यवाही हो। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को राशन मुहैया करा रही है पर दिल्ली सरकार इसको बाटने में विफल रही है। यह राशन इस हालत में वितरित नही होना चाहिए क्योंकि यह राशन अब खाने योग्य नही रहा। जिला मीडिया प्रवक्ता ने भी दिल्ली सरकार और राशन की बर्बादी में लिप्त अधिकारियों की निंदा कर उनपर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर नरेंद्र बेलवाल, अर्जुन गुप्ता, गंगाधर शर्मा, गौरव भार्गव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना