बिहार में कोरोना से एक और आई ए एस की मौत


 पटना,। कोरोना महामारी के सामने क्या अमीर और क्या गरीब, क्या अधिकारी और क्या कर्मचारी। सबके सब बेबस  हैं कोरोना के कहर के सामने। बिहार में आज एक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत कोरोना के चलते हो गई। उनके साथ ही एक औऱ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की भी मौत कोरोना से हो गयी है। पटना के चित्रगुप्त नगर स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडेय की मौत हो गयी है। रामेश्वर पांडेय बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे। वे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी थे। 59 साल के रामेश्वर पांडेय बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे औऱ प्रोन्नति पाकर आईएएस संवर्ग के अधिकारी बने थे। वे बंगाल में चुनाव पर्यवेक्षक बनकर गए थे वहां से आते ही कोरोना जांच कराई थी जो पॉजिटिव आये थे, तभी से ईलाज करा रहे थे, मंगलवार रात को उनका निधन हो गया है। इससे पहले मंगलवार की सुबह में ही रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कुंवर जंग बहादुर की भी मौत हो गयी। कुंवर जंग बहादुर अरवल के जिलाधिकारी सहित कई अहम पदों पर काम कर चुके थे।कोरोना से संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी।इससे पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार पांडे सहित अनेक आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है। बंगाल चुनाव में जिस तरीके से कोरोना संक्रमण काल के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई आज उसी का परिणाम है कि आईएएस अधिकारियों को इसकी सजा भुगतनी पड़ रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना