कॉन्ग्रेस बीजेपी एवं सहयोगी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने मिलकर भारतीय पढ़े लिखे लोगों को बेरोजगार किया -गादरे

 *कॉन्ग्रेस बीजेपी एवं सहयोगी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने मिलकर भारतीय पढ़े लिखे लोगों को बेरोजगार किया -गादरे*

गाजियाबाद/मेरठ:-भारतीय बेरोजगार मोर्चा द्वारा प्रतिकात्मक डिग्री जलाओ आंदोलन को बहुजन मुक्ति पार्टी ने जाहिर समर्थन करते हुए प्रतीकात्मक डिग्रिया जलाई।

बहुजन मुक्ति पार्टी  के कार्यकर्ताओं  एवं पदाधिकारियों ने तमाम मेरठ मंडल में उत्तर प्रदेश में प्रतीकात्मक डिग्री जलाओ अभियान में बहुजन मूल निवासियो ने मिलकर भारत मुक्ति मोर्चा एवं आप सूट संगठनों ने  भारतीय बेरोजगार मोर्चा के समर्थन में  आते हुए अनेकों जगह प्रतीकात्मक डिग्री जलाओ अभियान तेज किया। और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा  कि EVM घोटाले से बनी काँग्रेस और बीजेपी सरकार ने मिलकर देश के पढेलिखे युवाओं को बेरोजगार बनाया है। भले वो डॉक्टर हो इंजिनियर हो वकिल हो ग्रेजुएट हो या पोस्ट ग्रेजुएट हो। उन्हे आज केवल एक ही डिग्री मिली है वो है।Bachelor_Of_Berojgar

हमे मिली डिग्री से हमे समाज मे कोई जॉब उपलब्ध नही है। इसीलिये हमे मिली डिग्री केवल कागज का टुकडा बन चुकी है। जिसकी हमारे वैयक्तिक जीवन मे कोई कीमत नही।

इसीलिये यह प्रतिकात्मक डिग्री हम जला रहे हैं। डिग्री_जलाओ_आंदोलन 17_मई_2021 मे ओमवीर सिंह एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता धर्मेंद्र कुमार मुकेश गौतम मुस्तकीम मलिक एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार मोहम्मद आसिफ सैफी जाकिर हुसैन सैफी मनोज कुमार एडवोकेट राम अवतार जिला गाजियाबाद प्रभारी अनिल कुमार मकवाना गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मदन लाल गौतम वीरभान बाल्मीकि शहजाद कुरेशी अब्दुल शहीद अंसारी सलीम अल्वी प्रोफेसर राजेंद्र कुमार यादव मलखान सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना