ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ द्वारा संचालित पेंडेमिक रिलीफ सेंटर झारखंड के द्वारा साडम में आयोजित खाद्य सामग्री वितरण



 

 ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ द्वारा संचालित पेंडेमिक रिलीफ सेंटर झारखंड के द्वारा साडम में आयोजित खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में वक्तव्य देते हुए तंजीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि सरकार की आलोचना करने का विपक्ष को अधिकार है किंतु भाजपा, हेमंत सरकार की आलोचना करके आलोचना करने का प्राप्त कानूनी अधिकार का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन का दंड पूरा देश झेल रहा है, लोगों का रोजी-रोटी ही नहीं बल्कि जीवन यापन भी दाव में लगा हुआ है, मां गंगा 

 शववाहिनी गंगा बन गयी है।

श्री महमूद ने आगे कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पुरानी राज्य की वर्तमान सरकार का, आम लोगों को राहत देने के मामले में, परफॉर्मेंस पूर्व के भाजपा सरकार से बेहतर दिखलाई नहीं पड़ रही है। राज्य में राहत कार्य तो शून्य है ही, फिजीशियन, सर्जन एवं चिकित्सा कर्मी के भारी कमी तथा चरमराई चिकित्सा संरचना के कारण झारखंड में हजारों लोगों की मृत्यु इस महामारी में हो गई है।श्री महमूद ने कहा कि झारखंड में नवनिर्मित 600 से भी अधिक अस्पताल भवनों को उपयोग में लाने में राज्य सरकार अक्षम दिखलाई पड़ रही है। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल की तरह झारखंड में निर्माण मजदूरों के बैंक खाता में नगद राशि ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है।

श्री महमूद ने निर्माण मजदूरों के साथ-साथ राज्य के सभी बचत बैंक खाताधारियों के बैंक खाता में नगद राशि ट्रांसफर करने तथा स्वास्थ्यकर्मियों के भारी कमी के मद्देनजर झोलाछाप डॉक्टरों को उपयोग में लाने हेतु कानूनी व्यवस्था करने की राज्य सरकार से मांग किया है

उक्त अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी एवं देवानंद प्रजापति, जिला परिषद सदस्य खुर्शीद आलम के अलावा सुरेश प्रजापति, साहिब राम मांझी भी उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम में एक सौ से भी अधिक परिवारों को खाद्य सामग्री दिया गया।

फोटो :-खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम एवं इफ्तेखार महमूद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना