डुमरियागंज पत्रकार अमीन फ़ारूक़ी को विधायक, एसडीएम के सह पर हमला चिंताजनक- पीपुल्स एलाइंस


 डुमरियागंज पत्रकार अमीन फ़ारूक़ी को विधायक, एसडीएम के सह पर हमला चिंताजनक- पीपुल्स एलाइंस



पीपुल्स एलाइंस डुमरियागंज पत्रकार पर हुए हमले पर उच्चस्तरीय जांच व दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग किया।



सिद्धार्थनगर, 16 मई 2021: डुमरियागंज के पत्रकार अमीन फ़ारूक़ी बेंवा CHC पर न्यूज़ कवर करने गए थे कि डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन कुमार और भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के सह पर भाजपा के गुंडों द्वारा पत्रकार की मॉबलिंचिंग कराने की कोशिश की गई। पुलिस गुंडों से पत्रकार को बचाने के बजाए तमाशबीन खड़ी रही। पत्रकार जगत के लिए बड़े दुःख की बात है कि निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर डुमरियागंज शाषन-प्रशासन द्वारा मॉब लीनचिन कराने का प्रयास कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया गया।


पीपुल्स एलाइंस के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शाहरुख अहमद का कहना है कि डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन कुमार और डुमरियागंज के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के सह पर भाजपा के गुंडों द्वारा पत्रकार के साथ मॉबलिंचिंग जैसा बर्ताव पत्रकार जगत व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए भयावह है। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर शाषन-प्रशासन का रवैया चिंताजनक बताया।


पीपुल्स एलाइंस के जिला संयोजक अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी इस प्रकरण में तत्काल उच्चस्तरीय जांच कमेटी बैठाए जाने की मांग की है और एसडीएम, विधायक के साथ जितने भी लोग वीडियो में मॉब-लीनचिंग करने का प्रयास कर रहें, इन सभी पर अटेम्प्ट टू मर्डर और भी जितने सुसंगत धाराएं हैं, उस पर उचित कार्यवाही हो।


द्वारा जारी - शाहरुख अहमद

                 पीपुल्स एलाइंस

                 9455944411

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश