समाज मे स्कूल कालेज होस्पीटल जो पिछड़े वर्ग को जागृत करने के लिए 20 --25 लाख रुपए से बहुजन मुक्ति पार्टी पीछे नहीं हटेगी जब चाहे तब ले लो- मोहम्मद कामिल*




 *समाज मे स्कूल कालेज होस्पीटल जो पिछड़े वर्ग को जागृत करने के लिए 20 --25 लाख रुपए से बहुजन मुक्ति पार्टी पीछे नहीं हटेगी जब चाहे तब ले लो- मोहम्मद कामिल*

मेरठ:- पिछड़े अति पिछड़े वर्गों के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल बनाने के लिए यदि जरूरत पड़ती है तो 20 25 लाख रुपए से भी पीछे नहीं हटेंगे समाज में हर तरह से तन मन धन से हर समय हम लोग तैयार हैं। हापुर रोड नूरजहां पैलेस में एक सैफी सम्मेलन का आयोजन क्या गया। 

 बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मा मोहम्मद कामिल खान जी  एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे शामिल हुए। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए सैफी समाज हो या अन्य मुस्लिम समाज एक ही है मुस्लिम समाज में कोई जातिगत भेदभाव की जगह नहीं है हमेशा कौम के लिए तन मन धन से हम लोग साथ हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी के मीडिया प्रभारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक कि जो जीवन उपयोगी वस्तुएं हैं उनको बनाने के लिए लोहार बढ़ई समाज ने ही हमेशा कार्य किए हैं और इंसान के लिए सोने बैठने के लिए चारपाई की जरूरत होती है ऐसे ही देश को चलाने के लिए चार स्तंभ है विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका एवं मीडिया लेकिन आज हमारा समाज पिछड़ा समाज सब जगह जीरो पर है हमें चारों स्तंभों पर आरोपियों पर पहुंचने की जरूरत है और उसमें तालीम सबसे अहम होती है उच्च शिक्षा के लिए स्कूल कालेज या हॉस्पिटल की यदि जरूरत पड़ती है तो बहुजन मुक्ति पार्टी कभी पीछे नहीं रहेगी आने वाले समय में तलवार हो या पिस्टल हो बहुजन समाज को हमारी पार्टी लाइसेंस देगी और जो हमारा कामगार समाज है काम करके खाने वाला समाज है उनको यदि कल कारखाने लगाने की जरूरत पड़ेगी और उसमें विद्युत की जरूरत पड़ेगी तो बिजली फ्लैट रेट पर मुहैया कराई जाएगी और घर घर गांव गांव कस्बे कस्बे शहरों में कल कारखानों में जरूरतें पूरी करेंगे और लोगों को सरकारी नौकरी में हो या राजनीति में जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगी हम लोग कहते ही नहीं हैं हम करके दिखाते हैं और ₹100 के स्टांप पेपर पर हमारी पार्टी लिख कर देती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद खालिद सैफी नेकी और संचालन हाजी मोहम्मद दिलशाद एवं हाजी अब्दुल जब्बार साहब ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के एमएलसी जितेंद्र यादव रहे और बहुत सारे वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*