सभी देशवासी एकता जागरूकता सम्मानता भाईचारे की ज्योत जलाओ सबकी तरक्की पक्की अगर झूठ गुमराह नफरत की ज्योत जलाओ सब की बर्बादी पक्की

 लेखक : शौकत अली चेची






 सभी देशवासी  एकता  जागरूकता  सम्मानता भाईचारे की ज्योत जलाओ सबकी तरक्की पक्की   अगर झूठ गुमराह नफरत की ज्योत जलाओ   सब की बर्बादी पक्की 

योगी सरकार का 4 साल का रिपोर्ट कार्ड भ्रष्टाचार अत्याचार बलात्कार हत्याएं लूट फर्जी एनकाउंटर कानून का जबरदस्त दुरुपयोग बेरोजगारी महंगाई मंदी जाति धर्म की द्वेष भावना आदि चरम सीमा पर है

प्रदेश में लगातार धारा 144 लागू रही जांच के नाम पर लगभग 500 प्रोजेक्ट रोक कर खूब लूटपाट हुई रोमियो एस्कॉर्ट बनाकर परिवार के लोगों को पुलिस ने टॉर्चर किया पैसा कमाया गौ रक्षा के नाम से  किसानों और पशुओं को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया आवारा पशुओं से  मोहल्ले पड़ोस में  आपसी लड़ाई झगड़े  तथा किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं  सड़कों पर आवारा पशुओं तथा काफी लोगों की जान चली गई गौशालाओं में गायों का बुरा हाल है

मुस्लिम मदरसे मस्जिदें योगी के निशाने पर रही हैं औलिया पैगंबर देवी देवता अवतार महापुरुष शूरवीर इन सभी को गंदी राजनीति में  घसीटा मीट का इस्तेमाल  लगभग 90% लोग करते हैं केवल मुस्लिमों को बदनाम किया मीट की दुकान खोलने पर 9 शर्तें लागू कर दी पुलिस ने जमकर लोगों को परेशान किया  बूचड़खाने के नाम पर मुस्लिमों को टारगेट पर रखा

सरकारी संस्थाओं के नाम बदल कर सरकारी खजाने का भारी नुकसान किया उद्घाटन का उद्घाटन करना जाति धर्म की द्वेष भावना फर्जी मुकदमे दर्ज कर देश के सभी राज्यों में नंबर वन रहा है

 आजम खान  पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा दंगा व हत्या  करने वालों का  मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया सच्चाई उजागर करने या गलत नीतियों का विरोध करने वालों पर लाठी-डंडे से पिटाई फर्जी मुकदमे दर्ज  कर अपमानित किया जिसमें मुख्य रूप से ठाकुर संजय सिंह आम आदमी पार्टी जयंत चौधरी आरएलडी प्रियंका गांधी कांग्रेस श्री राहुल गांधी  कांग्रेश अतुल प्रधान सपा अनुराग भदौरिया सपा पूर्व मुख्यमंत्री  श्री अखिलेश यादव चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी आदि हजारों  आम नागरिक व  लोकप्रिय  नेता  निशाने पर रहे 

ऊंट के मुंह में जीरा रोजगार दिया कई करोड़ रुपए नौकरी फार्म भरने के नाम पर कमा लिए 50% लोगों की नौकरी चली गई बाकी बचे लोग 50% कम सैलरी में नौकरी करने पर मजबूर सरकारी मुलाजिमों की सैलरी में कटौती कर दी कर्मचारियों की समय पर सैलरी नहीं मिल रही

निजी स्वार्थ जाति धर्म की राजनीति में योगी सरकार ने हजारों घर परिवारों को उजाड़ दिया पुलिस व जनता  ने एक दूसरे को आपस में ठोक दिया एक से एक बड़े अपराध उत्तर प्रदेश में आज भी अपने पूरे शबाब पर हैं पुराने रोजगार के साधन आज भी धूल फांक रहे हैं मनरेगा में काम करने वाले 50% लोगों का पैसा अभी तक नहीं मिला है

किसान खाद बीज खरीदने पर और फसल बेचने पर आधार कार्ड को अनिवार्य कर लिमिट तय कर  दिया किसानों की फसल का माल लगभग 9% ही एमएसपी पर खरीददारी की  है किसानों के माल की धनराशि देना सीधा लखनऊ सचिवालय से  किया जा रहा है तुरंत भुगतान पर 3% की कटौती किसानों का बोनस समाप्त कर दिया किसानों का गन्ने का भुगतान लगभग 15000 करोड रुपए यूपी सरकार पर आज भी बकाया है किसानों का गन्ना बकाया सपा सरकार  लगभग 700 करोड रुपए छोड़ कर गई थी

कब्रिस्तान और श्मशान को जाति धर्म में जोड़कर खूब गंदी राजनीति की लाभ कुछ नहीं  लाशें घर से शमशान की तरफ जाति देखी और सुनी हैं लेकिन शमशान से घर की तरफ लाशें जाती नहीं देखी गाजियाबाद का बना  श्मशान घाट 2 महीने बाद  लगभग 25 लोगों को निगल गया ठोको नीति ने  हजारों लोगों को ठोक दिया पुलिस आम जनता नेता गुंडे आमने-सामने रहे जिसमें पुलिस और बीजेपी की कार्यशैली संदिग्ध रही है नोएडा सरफाबाद कांड ग्रेटर नोएडा मैं सुमित एनकाउंटर बुलंदशहर का इस्तेमा हाथरस मैं कई लड़कियों के साथ जघन्य अपराध उन्नाव का परिवार आजमगढ़ का कार्यकर्ता लखनऊ मैं तिवारी का पुलिस द्वारा मर्डर  झांसी का पुलिस कांड आदि योगी सरकार ने एक विकास दुबे पैदा किया पुलिस ने पकड़ कर गाड़ी पलट कर ठोक दिया  जो योगी सरकार के खिलाफ गया  सच्चाई को उजागर किया या तो उसको ठोक दिया या उस पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जेल में डाल दिया डॉ कफील ने निस्वार्थ बच्चों की मदद की फर्जी मुकदमे लगाकर जेल में डाल दिया आरोप सपा सरकार पर लगाया अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हर आरोप विपक्षी पार्टियों पर लगाया प्रदेश व जनता की तरक्की का कोई विकास नहीं हुआ जाति धर्म की द्वेष भावना का विकास खूब हो रहा है

सबसे ज्यादा मुकदमे राजनीतिक कार्यकर्ताओं और गैर मुस्लिमों पर किए गए 35 श्रम कानूनों को  समाप्त कर दिया आंदोलन धरना प्रदर्शन जायज हक की मांग सबसे ज्यादा लोगों ने यूपी सरकार में उठाई है लेकिन मायूसी के सिवा कुछ नहीं मिला

 कोराना मैं किसानों ने फल सब्जी दूध सभी फसलों पर भारी नुकसान उठाया गौतम बुध नगर में जमीन अधिग्रहण के नाम से किसानों का लगातार शोषण हो रहा है किसानों के 64% मुआवजे पर योगी सरकार ने मजबूती से पक्ष किसानों के हक में नहीं रखा कोर्ट ने किसानों के खिलाफ फैसला दे दिया 

25000 गार्डों को नौकरी से निकाल दिया कोराना के समय सबसे ज्यादा गरीब आम इंसान बेसहारा लोगों को  सताया गया जिसमें मुख्य टारगेट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गौतम बुध नगर आजमगढ़ बिजनौर सहारनपुर मुरादाबाद मेरठ आगरा कानपुर आदि रहे मुस्लिम जमातयों को टारगेट पर रखा ईमानदार पत्रकारों को या तो मौत के घाट उतार दिया या संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए कोराना के समय योगी सरकार ने लगभग 5 लाख लोगों पर मुकदमे दर्ज किए और वाहनों के चालान काट कर लगभग 70 करोड से ज्यादा धन राशि वसूल की गई जिसमें पुलिस ने भी अपनी खूब जेब गर्म करी मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने अपने ऊपर संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे वापस  लिए 260000 मुकदमें  दर्ज वापिस करने की प्रक्रिया बनाई जिसमें लगभग 114 विधायकों व मंत्रियों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं भाजपा के लोगों पर जो पिछले शासनकाल मैं व कोराना में गलती से भाजपा वालों पर मुकदमे दर्ज हुए उन्हें वापस करने के लिए  2022 का चुनाव जीतने का फॉर्मूला तैयार कर रही है 

कोराना मैं छात्र-छात्राओं की फीस माफी का कोई ब्लू प्रिंट तैयार नहीं किया स्कूल कॉलेज विद्यालयों में छात्र-छात्राओं पर लगभग 30% महंगाई का बोझ बढ़ा कोराना में ही लगभग 15 साल पुराने बिजली बिल बकाया जुर्माना लगाकर एफ आई आर दर्ज कर वसूला गया 4 साल में लगभग 55%  बिजली दर में वृद्धि कर दी कौराना के समय गरीब मजदूरों की आवाज उठाने वालों पर मुकदमे दर्ज किए गए लॉकडाउन में लगभग 20% गरीब जनता की भूख में मदद की हजारों किलोमीटर दूर पैदल चलते चलते भूख बीमारी एक्सीडेंट से मौत हो गई  लोगों को भ्रम में डाला

सबसे ज्यादा नुकसान गैर मुस्लिमों या अंध भक्तों का हुआ  योगी सरकार में बगैर रिश्वत दिए काम नहीं होता पिछली सरकार में जो काम ₹100 में होता था योगी सरकार में ₹500 देना पड़ता है किसी का ट्रांसफर या लीगल इलीगल काम  सुर्खियां बने जिसके हजारों उदाहरण लोगों के बीच हैं  विज्ञापनों प्रचार तंत्र आदि में लाखों करोड़ रुपए सरकारी खजाने का पानी की तरह बहा दिया योगी सरकार की उपलब्धि घोषणाएं योजनाएं सब कागजों तक ही सीमित है

जिसके नहीं होता घर परिवार उसे कहते हैं योगी  भाजपा सरकार सच्चाई उजागर करने वालों पर मीडिया या कानून का जबरदस्त वार

सभी भारतीय आत्मनिर्भर बनो जनहित में जारी


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना