उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक।



 उत्तराखंड की भाजपा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें: मंगलवार को सीएम आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक, बलूनी और भट्ट के नाम पर सहमति।


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की खास रिपोर्ट


उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक।


सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान अनिल बलूनी और अजय भट्ट के नाम पर सहमति जता रहा है।


इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार देर रात राज सभा सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात।


देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। इस तरह मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के बाद एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राजनीतिक बाजार गर्म हो गया है। हालांकि सीएम ने अपने दौरे को रूटीन द्वारा बताया है। लेकिन अंदर की खबरें हैं कि नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ पर्यवेक्षक दुष्यंत गौतम और पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे। परिवहन पुणे रिपोर्ट में कोर ग्रुप के सदस्यों से बातचीत के आधार पर मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव में जाने पर नुकसान की आशंका जताई है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी विधायकों से बातचीत की जाएगी और उसके बाद ही मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बैठक के नाम पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश में थे। लेकिन पार्टी आलाकमान ने ऐसा करने से मना कर दिया है। कि दिल्ली में किसी को बुलाने की जरूरत नहीं है। ऐसे में देहरादून में विधायकों को ठंडा होने को कहा गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान बलूनी और भट्ट के नाम पर सहमति जता रहा है। इससे पहले सोमवार देर रात सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके घर पर मुलाकात भी की। इस दौरान उनके साथ मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना