पीपुल्स एलाइंस पंचायती चुनाव पूरे मजबूती से लड़ेगी, दो जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों की घोषणा किया- इं शाहरुख अहमद



 पीपुल्स एलाइंस पंचायती चुनाव पूरे मजबूती से लड़ेगी, दो जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों की घोषणा किया- इं शाहरुख अहमद


पंचायत चुनाव 'ग्राम स्वराज के वास्ते गांधी-अम्बेडकर के रास्ते' लड़ा जाएगा, दो जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों की घोषणा हुआ- पीपुल्स एलाइंस

सिद्धार्थनगर, 22 मार्च 2021: पीपुल्स एलाइंस ने डुमरियागंज कार्यालय पर पंचायती चुनाव मज़बूती से लड़ने लिए प्रेस वार्ता किया। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पीपुल्स एलाइंस संग़ठन का सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए आम जनता की अपील पर संग़ठन पूरे मज़बूती से चुनाव लड़ रहा है। पीपुल्स एलाइंस जिला इकाई ने दो जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी जिला संयोजक अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी की माँ रज़िया खातून वार्ड नं 18 से और रामकेश प्रजापति वार्ड नं 21 से प्रत्याशी घोषित किया। संग़ठन कई सीटों पर आरक्षण सूची आने के बाद से प्रत्याशियों का चयन जारी है, जल्द ही सभी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।


पीपुल्स एलाइंस के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इं शाहरुख अहमद ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता के मुद्दों व असली विपक्ष और जनता की सामाजिक-राजनीतिक दावेदारी को बुलंद करने के लिए ही पीपुल्स एलाइंस के समर्थन से संग़ठन के प्रत्याशी मैदान में हैं। पीपुल्स एलाइंस सामाजिक गैर बराबरी, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ लगातार आवाज़ उठाता रहा है। सरकार की गरीबों और वंचितों और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ आप हमारे आंदोलनों के साक्षी भी रहे हैं।


उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव ऐसे संकट के समय में हो रहा है, जब किसान दिल्ली में पिछले तीन महीने से कड़कड़ाती ठण्ड व अब चिलचिलाती धूप में किसान विरोधी काला क़ानून, एमएसपी पर गारन्टी और पराली जलाने में किसानों पर दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने को लेकर धरने पर बैठा है लेकिन मोदी सरकार किसानों के मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं। देश की संपत्ति-संसाधनों को तेजी से देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। मंहगाई, बेरोजगारी,बदहाली और सामाजिक-आर्थिक गैर-बराबरी बढ़ती जा रही है। ऐसे में पीपुल्स एलाइंस जन अधिकारों के लिए लगातार संघर्स करता आ रहा है। 


जिला संयोजक अज़ीमुश्शान फारूकी ने कहा कि कोरोना काल में पीपुल्स एलाइंस ने गरीब, मजबूर और असहाय जनता तक राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया और हमें खुशी है कि हम उसमें सफल भी रहे। 


उन्होंने कहा कि महानगरों से पलायन करने वाले प्रवासी मज़दूरों की आगे बढ़कर मदद की। दिल्ली, मुम्बई, गुज़रात और अन्य महानगरों में फंसे प्रवासी मज़दूरों की आर्थिक सहायता करवाई। गरीब बेटियों की सम्मानजनक तरीके से शादी करवाई। जाति और धर्म के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन किया। 


वंही वार्ड नं 21 के जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी रामकेश प्रजापती ने कहा कि यह चुनाव 'ग्राम स्वराज के वास्ते गांधी-अम्बेडकर के रास्ते' लड़ा जाएगा। जनता के पक्ष से सड़कों पर लड़ते असली विपक्ष के प्रतिनिधि, जनसंघर्षों की आवाज, जनता के उम्मीदवार पीपुल्स एलाइंस के प्रत्याशी को वोट व सपोर्ट करें।


इस दौरान पीपुल्स एलाइंस के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इं. शाहरुख अहमद, जिला संयोजक अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी, वार्ड नं 18 प्रत्याशी रजिया खातून, वार्ड नं 21 प्रत्याशी रामकेश प्रजापति, पीपुल्स युथ के अहमद चौधरी, जावेद खान, अहमद खान, श्यामपति, सुमित्रा देवी, शामुद्र देवी, कुमारी देवी, शांति देवी, संतराम मौर्या, चयतू राम, राम बदन, शम्सुल्लाह, जुम्मन, अर्जुन प्रशाद चौधरी, राम विदेशी गौतम, जग नारायण प्रजापति, सवारी गौतम, रेहान सिद्दीकी, बुधराम आदि लोग मौजूद रहे.



द्वारा जारी-  इं. शाहरुख अहमद

पीपुल्स एलाइंस, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य

सम्पर्क नं- 9455944411

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना