गाजियाबाद में जन समष्याओं को लेकर सड़कों पर उतरी न्याय पार्टी
गाजियाबाद में जन समष्याओं को लेकर सड़कों पर उतरी न्याय पार्टी ...
नगर निगम में पहुंच कर किया जोरदार प्रदर्शन ...
खराब पड़े हैंड पम्पों को ठीक कराने के लिए दिया मेयर को ज्ञापन ...
जब तक पम्प ठीक नही कोई टैक्स नही ... न्याय पार्टी जिला महासचिव प्रेरणा सोलंकी
गाजियाबाद दिनांक ... 30 मार्च 2021
गाजियाबाद में न्याय पार्टी के कार्य कर्त्ता जन समष्याओं को लेकर सड़क पर उतर पड़े । उनके हाथों में बैनर थे और जबान पर नारे थे ... खराब पड़े हैंड पम्प ... ठीक कराए नगर निगम ... नगर निगम होश में आओ ... खराब हैंड पम्प ठीक कराओ ...
न्याय पार्टी के सैंकड़ों कार्य कर्ता सड़कों पर मार्च करते हुए जब नगर निगम कार्यालय पहुंचे तो वहां के अधिकारी चौकन्ने हो गए । न्याय पार्टी कार्य कर्ताओं ने नगर निगम के विरुद्ध काफी देर तक जोरदार नारेबाजी व हंगामा किया । बाद में अधिकारियों के पूछने पर उन्होने जन समस्याएं बताईं और खराब पड़े हैंड पम्पों को ठीक कराने के लिए ज्ञापन सौंपा ।
राजेश्वर शर्मा जिलाध्यक्ष एवं जिला महासचिव प्रेरणा सोलंकी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में न्याय पार्टी कार्यकर्ता मुंह पर मास्क लगाए नगर निगम पहुंचे ।
प्रेरणा सोलंकी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि निगम द्वारा करोड़ों रुपयों की लागत से सरकारी धन से लगाए गए हैंड पम्प , नाले पुलिया खराब हो जाने पर वर्षों तक ठीक
नही कराए जाते हैं । यह जनता की गाढ़ी कमाई से एकत्रित किए गए टैक्स का पैसा है । जिसकी चिन्ता नगर निगम को नही है । हमने कई बार शिकायतें की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हुई । अब हमें सड़कों पर उतरना पड़ा है ।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि एक हफ्ते में खराब पड़े हैंड पम्प ठीक नही होते हैं तो नगर निगम के बाहर भूख हड़ताल एवं r अनशन जैसे आन्दोलन किए जाएंगे । इस बीच कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि तब तक हम कोई टैक्स नही देंगे ।
प्रदर्शन करते समय राजेश्वर पांचाल रमेश पांचाल रविन्द्र पांचाल प्रदीप सोलंकी आदि भी . ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952