बहेड़ी में महापंचायत में जयन्त चौधरी केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे

 बहेड़ी में महापंचायत में जयन्त चौधरी केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे 



बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।



जयंत ने बरेली के प्रशासनिक

 अधिकारियों को बताया नकारा ।कहा जो अधिकारी मुख्यमंत्री आफिस का फोन तक रिसीब नही करते है वो आम जनता किया सुनेंगे । 

दरअसल बरेली के बहेड़ी तहसील मुख्यालय पर किसान भवन में राष्ट्रीय लोक दल की ओर से किसान महापंचायत रखी गई थी जिसमे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के बेटे जयन्त चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में  कार्यक्रम में शामिल हुए।

जयन्त चौधरी का बरेली से बहेड़ी आने पर डिग्री कॉलेज के पास किसानों व रालोद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।फिर जुलूस की शक्ल में डिग्री कॉलेज से ढाका फार्म तक गए जहाँ उन्होंने पत्रकारों से बात की ।ढाका फार्म पर नाश्ता करने के बाद 1: 30 के समय वो किसान भवन आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे।जहां पर उन्होंने महापंचायत में आये लोगो आभार व्यक्त किया ।

 वही किसान महापंचायत में बरेली जिले के पूर्व सपा विधायक अताउर्रहमान ,सुल्तान बेग आदि नेता भी शामिल हुए हैं ।सभा पूर्व विधायक सुल्तान बेग बताया कि एम एस पी के बारे में हम 90 प्रतिशत लोगो को यह तक मालूम नही है कि एम एस पी है किया सभा मे मौजूद भीड़ से जब एम एस पी के लिए पूछा तो सब लोग शांत हो गए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।