गरीब मजदूर मजलूम पसमांदा लोगों पर कॉलोनी मे ज्यादा नाजायज टैक्स ना बढ़े यह ध्यान रखें नगर निगम साफ सफाई के नाम पर शून्य-गादरे*

 *गरीब मजदूर मजलूम पसमांदा लोगों पर कॉलोनी मे ज्यादा नाजायज टैक्स ना बढ़े यह ध्यान रखें नगर निगम साफ सफाई के नाम पर शून्य-गादरे*



मेरठ:- नगर निगम मेरठ द्वारा कॉलोनियों में हाउस टैक्स लगाने और सर्वे करने आई टीम से बहुजन मुक्ति पार्टी पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी कादरी ने मिलकर कहा कि गरीब मजदूर मजलूम पसमांदा लोगों पर नगर निगम ज्यादा टैक्स ना बढ़ाएं क्योंकि पहले ही कोरोना से लोग खस्ताहाल से भी बदतर हालत की जिंदगी जीने पर मजबूर हो चुके हैं।

नगर निगम मेरठ के द्वारा डॉ जाकिर हुसैन कॉलोनी मेरठ में एक टीम हाउस टैक्स के नाम पर चेक चेकिंग और सर्वे करने को लेकर घूम रहे थे लेकिन कुछ लोगों की हालत बहुत दयनीय हो गई है कोरोना के नाम पर लोगों के कारोबार उजड़ गए हैं मजदूर बेरोजगार हो गए हैं कारोबार की स्थितियां बहुत नाराज हो चुकी हैं आज लोग गुलामी की ओर सरकार ने अपने मंसूबे में कोई कसर नहीं छोड़ी है इन सभी बातों को लेकर आरडी गादरे ने नगर निगम की सर्वे टीम से आह्वान किया किसी भी लोगों के ऊपर नाजायज टैक्स ना बढ़ाए जाने को ध्यान में रखकर सर्वे किया जाना चाहिए आप और हम सभी जनता के लिए हैं और शासन प्रशासन का शोषण स्वीकार नहीं किया जाएगा किसी के ऊपर नाजायज ज्यादा टैक्स ना बढ़ाया जाए अन्यथा बहुजन मुक्ति पार्टी इसका विरोध आंदोलन के रूप में करेगी आज किसान बिल्ला कर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने जाहिर कर दिया है कि देश को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है और करो ना के नाम पर लोगों को बेरोजगार कर दिया गया आज लोग बेरोजगार की संख्या बढ़ गई और महंगाई आसमान छूने लगी है वह सरकार जो ₹1 बढ़ने पर जनता की हिमायत किया करती थी। आज जनता को ही जमीन दोष करने पर लगी हुई है और महंगाई आसमान छूने लगी है अंबानी अदानी और उद्योगपतियों को देश बेचा जा रहा है हम देश को बिकने नहीं देंगे और संविधान बचाने के लिए प्रयासरत हैं नगर निगम सर्वेक्षण के दोरान मोहम्मद इसरार रवि हेमंत दिनकर संदीप पोसवाल विरेश कुमार दिनेश कुमार चराना  वीरेश कुमार सौरभ भड़ाना  गौरव कुमार कृष्णा चपराना मनीष ककराना  आदि मौजूद रहे  और एक गरीब महिला जरीफन मलिक का आज तक हाउस टैक्स ना आने पर  भी निंदा जताई  कि कुछ गरीब  परिवारों  को भी सताया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल