न्याय पार्टी द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया



 न्याय पार्टी द्वारा

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस

 मनाया गया

महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान दिवस के रूप में ।

नारि पुरुष से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही ... प्रेरणा सोलंकी

जिला महासचिव न्याय पार्टी ।


गाजियाबाद ...8 मार्च 2021 दिन सोमवार ...

गाजियाबाद में न्याय पार्टी द्वारा 8 मार्च सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस बहुत ही अनूठे रुप में मनाया गया ।

जिला महासचिव गाजियाबाद न्याय पार्टी प्रेरणा सोलंकी अपनी पार्टी की टीम के साथ सोमवार सुबह लाल क्वार्टर महिला थाने पहुंची । उनके हाथों में फूल मालाएं थीं । वे फूल मालाएं उन्होंने देश की आन्तरिक सुरक्षा में लगी थाना इंचार्ज प्रतिभा सिंह एवं उनकी महिला साथी अधिकारियों के  गले में अन्त र्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डालीं तो महिला पुलिस अधिकारियों के आश्चर्च एवं खुशी का ठिकाना नही रहा । उन्होने भी प्रेरणा सोलंकी एवं उनकी महिला टीम का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।

एस एच ओ प्रतिभा सिंह ने इसे अपने जीवन का महान अवसर बताते हुए कहा कि साथी नागरिकों द्वारा किया गया यह सम्मान उनका हौंसला बढ़ाता है और कठिन एवं चुनौती भरी परिस्थितियों में कार्य करने की शक्ति देता है । उन्होने कहा कि नारि   शक्ति  विवेक एवं जिम्मेदारी का पर्याय   है ।

प्रेरणा सोलंकी ने कहा कि आज नारि  पुरुष से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं और आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं।

इसके बाद पुलिस टीम एवं प्रेरणा सोलंकी अपने साथियों के साथ दुहाई स्थित आवासीय वृद्धाश्रम गईं एवं सबने मिल कर वृद्ध महिलाओं के गले में फूल मालाएं डाल उनका सम्मान किया एवं उनका हाल चाल पूछा । वृद्ध महिलाओं ने अपने सम्मान एवं आदर से अभिभूत हो उन्हें आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर विनीता शर्मा वीरमति रजनी माया देवी कोमल रितु मोनी आयुषि आदि साथ में रहीं ।

पूरे शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही । जिसने भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को इस तरह से मनाए जाने की बात सुनी सराहना किए बिना न रह सका ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना