शिवरात्रि के अवसर पर सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा बाटे गए फल और टीशर्ट*

 *शिवरात्रि के अवसर पर सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा बाटे गए फल और टीशर्ट*



आज महाशिवरात्रि के अवसर पर सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा इहबास हॉस्पिटल के सामने गरीबो को फल वितरंन किये गए 

और साथ ही टीशर्ट भी बाटी गयी 

ट्रस्ट की अध्यक्ष अनु भाटिया जी का कहना है कि हम गरीबो के दर्द को समझते है और हम व्रत से होने के बावजूद इन लोगो का ख्याल रखते है 

अनु जी का कहना है कि सभी को गरीबो की मदद करनी चाहिए 

सेवा कामना वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा हर मंगलवार को चाय सेवा की जाती है और बीच मे खाना और फल भी बाटे जाते है 

इस शुभ कार्य मे साथ रहे अनु भाटिया जी

रिया कोहली जी

साक्षी मग्गो जी 

अनुज जी

नदीम अहमद मीडिया पार्टनर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल