न्याय पार्टी प्रदेश में 20O सीटो पर चुनाव लड़ेगी ...



 न्याय पार्टी प्रदेश में 20O स्थानों पर चुनाव लड़ेगी ...

प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल ...

 किसान मजदूर छोटे दुकानदार परेशान

 पढ़े लिखे युवक युवतियां घूम रहे हैं बेरोजगार

जनता चाह रही है बदलाव ...

...एस पी सिंह 

राष्ट्रीय अध्यक्ष न्याय पार्टी

गाजियाबाद कल्लूपुरा 9 मार्च 2021

न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस पी सिंह आज गाजियाबाद के तूफानी दौरे पर थे । उन्होने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का आहवान करते हुए कहा कि पार्टी पश्विमि उत्तर प्रदेश एवं रुहेलखंड बुन्देल खंड समेत प्रदेश में दो सौ से अधिक स्थानों पर चुनाव लड़ेगी ।

न्याय पार्टी दलितों पिछडों तथा गरीबो की पार्टी है । प्रदेश में इस समय कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है । गुन्डे मवाली बाहुबलियों ने आम लोगों का जीना दु स्वार कर दिया है । प्रदेश में किसान मजदूर छोटे दुकानदार परेशान हैं । जनता इस शासन से त्रस्त आ चुकी है और बदलाव चाहती है । प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सपा बसपा सबकी गुंडागर्दी भ्रष्टाचार देख लिया है । अब न्याय पार्टी जनता की नई आशाओं की पार्टी बनकर विकल्प के रूप में सामने है । न्याय पार्टी सब के रोजगार तथा सुरक्षा के लिए कार्य करेगी ।

न्याय पार्टी का लक्ष्य है हर परिवार को एक नौकरी या रोजगार । 

न्याय पार्टी गरीबों को रोजगार के लिए दो दो लाख रुपये तथा मुफ्त बिजली देगी जब तक उनका अपना धन्धा सेट नही हो जाता ।

न्याय पार्टी महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष बल देगी ।

 कल्लूपुरा कार्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत जिलाध्यक्ष न्याय पार्टी राजेश्वर शर्मा , जिला महासचिव  श्रीमती .प्रेरणा सोलंकी  प्रदीप सोलंकी सहित जिला कार्य समीति के सदस्यो ने किया ।

मीटिंग में बाबूराम पांचाल, रमेश पांचाल, पंकज सिसौदिया , विनोद शर्मा ' सिद्दीकी जी रोहताश सुनील पांचाल गोपाल जी यशपाल सचिन चौहान व्रज मोहन सोलंकी शेखर सोलंकी भिक्कम सिंह कुंअर पांचाल विशाल पांचाल महेश शानू पठान अमित लता रजनी कोमल रितु वीरमति माया देवी विनीता शर्मा उर्मिला पूनम पांचाल जेएस पाल इन्दुशर्मा अनिल कनौजिया अश्विनी विजय चौधरी अभिषेक अमन सोलंकी अमित पांचाल वेदपाल  अनिल दीक्षित  राजेश्वर पांचाल कुंअर पाल प्रमोद सचिन त्यागी मनमोहन त्यागी आदि ने अपने विचार रखे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना