दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने किया 20 राज्यों के चुनिंदा लोगों को फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित




 दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने किया 20 राज्यों के चुनिंदा लोगों को फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित




नई दिल्ली । फेस ग्रुप का 20 वां वार्षिक सम्मान कार्यक्रम ‘फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2021’ का आयोजन पड़पड़गंज स्थित जे०पी० होटल में किया गया,जहां दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आर०टी०आई० के पूर्व कमीश्नर हाफिज उस्मान द्वारा की गई । फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान,विधायक एस०के० बग्गा एडवोकेट पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, सर्वोकॉन के सी०एम०डी० हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी, दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद  इमरान अंसारी,तहजीब चैनल के मुख्य संपादक मारूफ रज़ा,दूरदर्शन के डायरेक्टर प्रोड्यूसर शाहिद वाहिद खान,फिल्म प्रोड्यूसर नीरज गुप्ता,डी०डी०ए ०विजिलेंस के डिप्टी डायरेक्टर नियम पाल सिंह,मोहम्मद इकराम एडवोकेट,केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष शहजादे कलीम, इंडिया एक्सक्यूजिट ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर रजनी सुब्बा,अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हाजी ताजुद्दीन अंसारी आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोविड-19 की महामारी के बाद अब देश धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है,करोना के कारण न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को इसका दुष्प्रभाव झेलना पड़ा। उन्होंने कहां विभिन्न राज्यों के समर्पित लोगों को जो आज यहां फेस ग्रुप द्वारा सम्मानित किए गया है इनसे उनका मनोबल बढ़ेगा तथा अन्य लोगों भी प्रेरित होंगे। इस तरह के आयोजनों से बेहतर समाज का निर्माण होता है।

फेस ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवार्ड कार्यक्रम में 20 राज्यों के उन चुनिंदा 46 लोगों  को सम्मानित किया गया जिन्होंने करोना महामारी में जनमानस की सेवा की। इवेंट इंचार्ज डॉ० बिलाल अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवार्ड कार्यक्रम में समाज सेवा, फिल्म जगत,हेल्थ,एजुकेशन,कला,साहित्य,मीडिया,स्पोर्ट्स,एडमिनिस्ट्रेशन आदि क्षेत्रों से जुड़े 300 से अधिक समाज को नि:स्वार्थ समर्पित लोगों के आवेदन हमें मिले हैं जिनमें से 46 लोगों का चयन किया गया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए,जिसमें बॉलीवुड से प्रेम भाटिया, प्लेबैक सिंगर रेखा राज, सिनेमा व टीवी अभिनेत्री पूनम माथुर,इंटरनेशनल शायरा, अना देहलवी,जूनियर लता मंगेशकर अलविना कुरेशी,स्टेज परफ़ोरमर सईम रहीम,बुरहान गुप्ता, अभिषेक खंडेलवाल,डांस परफॉर्मर अनु बिष्ट,स्वर्णा गोयल आदि कलाकारों की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। इस मौके पर मुस्तफाबाद मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी सलीम शाहिद,शिक्षा शास्त्री मोहम्मद इलियास, वरिष्ठ पत्रकार सूफी वाजिद अली,राजीव निशाना, श्वेता अरोड़ा,अंजुम जाफरी, आमिर अमरोही,नेहरू विहार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी,शाहिद सिद्दीकी,अरविंद वत्स,ललित गर्ग ,लाइन गुलफाम,हाजी यूनुस अंसारी,निगम पार्षद खुर्जा अखलाक अंसारी,फिल्म अभिनेत्री नीतू कोइराला, सैय्यद फरमान आदि को भी विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन जैसमिन झा,दानिश अयूबी व काजल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में फेस ग्रुप के वरिष्ठ पत्रकार डॉ कंवर सेन शर्मा, शिवानी चौधरी,उजमा अंसारी,अशरफ अंसारी का भी विशेष योगदान रहा। डा. मुश्ताक अंसारी न्यू फेस एंड मैगजीन के माध्यम से हर साल कार्यक्रम करते रहते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना