आम जनता, किसानो नौजवानों एवं छात्रों के हित मे नही योगी सरकार का बजट- शमशाद मलिक एडवोकेट

 *:- आम जनता, किसानो नौजवानों एवं छात्रों के हित मे नही योगी सरकार का बजट*

*:- मुगेरी लाल के सपने है उत्तर प्रदेश का पेपर लैस बजट*

*:- केन्द्र के बजट की तरह पुजींपतियो को लाभ पहुंचाने वाला है प्रदेश सरकार का बजट!शमशाद मलिक*



:- समाजवादी पार्टी के पूर्व एम एल सी प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट ने मीडिया को जारी बयान में कहा की योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जनहितों के विपरीत बताते हुए जनता के लिए सिर्फ धोखा व मुंगेरी लाल के सपने बताया है।

बजट मे योगी सरकार की खामियो को छिपाते हुए किसानों,मजदूरो, नौजवानों, छात्रों व अन्य वर्ग के हितों के लिए कुछ भी नही है। किसानों, नौजवानों एवं छात्रों के लिए कोई योजना नहीं है।यह बजट पूरी तरह जन विरोधी है। पूर्व की सपा सरकार में किसानों नौजवानों, छात्रों व मजदूरो के हित मे अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने इस बजट में जनता को कुछ नही दिया और न ही जनहित की कोई कल्याणकारी योजनाएं उक्त बजट मे है और इसी के साथ शिक्षकों बेरोजगार युवाओं,अधिवक्ताओं महिलाओं, आदि वर्ग के लिए भी कोई योजना नहीं है इनको सिर्फ निराशा मिली है। केन्द्र सरकार की तरह पुजींपतियो को फायदा पहुंचाने वाला है उत्तर प्रदेश सरकार का पेपर लैस बजट। योगी सरकार ने अपने बजट में महिलाओं नौजवानों,शिक्षको,अधिवक्ताओं,छात्रों, किसानों,मजदूर,गरीबो की पूरी तरह उपेक्षा की है। सपा ऐसे बजट को जनहितों के खिलाफ मानती है व इस बजट से जनता का कोई लाभ नहीं है इसलिए इस बजट मे मात्र चुनावी फायदा व मुंगेरी लाल के सपनो के अलावा कुछ भी नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश