बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति यह देश हमेशा ऋणी रहेगा- ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस


 लखनऊ 14 फरवरी ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस की जानिब से एक बैठक का आयोजन किया गया। आज की बैठक में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले देश के जांबाज जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में कहा गया देश की सरहदों की हिफाजत में अपनी जान की बाजी लगाने वाले शहीदों के देश प्रेम, देश के प्रति समर्पण, देश की रक्षा के संकल्प, और देश की सरहदों की हिफाजत की खातिर शहीद होने वाले जांबाज

 बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति यह देश हमेशा ऋणी रहेगा।

बैठक में वक्ताओं ने कहा जिस तरह हमारे देश के अंदर हर घटना के बाद उसकी जांच बिठाई जाती है। परंतु सरकार द्वारा तमाम विपक्ष और देशवासियों की मांग के बावजूद पुलवामा हमले की जांच ना करा कर देश की  सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद होने वाले बहादुर शहीद जवानों की शहादत का अपमान किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस सरकार से मांग करती है पुलवामा हमले की जांच करा कर पुलवामा हमले के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए यही पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के बहादुर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसी अहमद एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन तौफीक जाफरी साहब, राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी, प्रदेश महासचिव इरफान खान कादरी, कारी नासिर, अखलाक अहमद, सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल