इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी द्वारा मनाई न्यू ईयर पार्टी

 इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी द्वारा मनाई न्यू ईयर पार्टी



 (बरेली से आशु की रिपोर्ट)आज इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी की पूरी टीम ने रोड नंबर 7 कृष्णा नगर में प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना जी के निवास पर न्यू ईयर पार्टी रखी और सभी क्लब के मेंबर्स आए सभी ने खूब मस्ती के साथ लजीज पकवानों का आनंद लिया और अंताक्षरी के लिए हाउजी जैसे गेम खेलें और सभी ने खूब डांस किया लक्की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल जी ने नए साल आने की सभी को शुभकामनाएं दी और आने वाले साल सभी के लिए खुशियां भरा रहे सभी स्वस्थ रहें ऐसी शुभकामनाएं दी क्लब कि प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया और आने वाले वर्ष सभी का मंगलमय रहे सभी सुखी रहें स्वस्थ रहें ऐसी कामना करते हुए आने वाले साल की बधाई दी क्लब की सेक्रेटरी रचना सक्सेना नेवी को डांस के साथ मस्ती भरी गाने गाए और सभी के साथ इंजॉय करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया क्लब की सदस्य प्रतीक्षा शर्मा के द्वारा केक  काटकर न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया गया

चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल प्रेसिडेंट सदा सक्सेना सेक्रेटरी रचना सक्सेना राखी मशीन रुचि सिंह प्रतीक्षा शर्मा ममता जायसवाल नीरू सक्सेना नंदा अग्रवाल नीमा भंडारी श्वेता सक्सेना आदि सभी उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल